बरेली: नाला निर्माण में रामपुर गार्डन के मेनहोल कर दिए बंद

बरेली: नाला निर्माण में रामपुर गार्डन के मेनहोल कर दिए बंद

बरेली, अमृत विचार। स्मार्ट सिटी में काम स्मार्ट तरीके से नहीं हो रहे हैं। नए काम के साथ नई समस्या भी पैदा कर रहे हैं। अब तो जनता भी कहने लगी है कि स्मार्ट सिटी के अफसर प्लानिंग से काम नहीं कर रहे और पैसे की बर्बादी ज्यादा हो रही है। स्मार्ट सिटी के कार्यों …

बरेली, अमृत विचार। स्मार्ट सिटी में काम स्मार्ट तरीके से नहीं हो रहे हैं। नए काम के साथ नई समस्या भी पैदा कर रहे हैं। अब तो जनता भी कहने लगी है कि स्मार्ट सिटी के अफसर प्लानिंग से काम नहीं कर रहे और पैसे की बर्बादी ज्यादा हो रही है। स्मार्ट सिटी के कार्यों का नया कारनामा विकास भवन रोड पर बनाए गए नाले के निर्माण से सामने आया है।

विकास भवन रोड पर स्मार्ट सिटी के नाम पर नया नाला बनाया गया है। यह काम अभी चल रहा है, लेकिन काम में अफसरों ने स्मार्टनेस नहीं दिखाई दी। बिना प्लानिंग के काम व निर्माण के दौरान अफसर की देखरेख न होने का नतीजा यह हुआ है कि विकास भवन के सामने वाली लाइन में रहने वालों के सामने मुसीबत खड़ी हो गई। नए निर्माण के लिए पुराने नाले को तोड़ा गया और उसका पूरा मलबा मेनहोल पर डालकर बंद कर उस पर सड़क बनाने को रोड़ी डाल दी गई। पहले तो इसका पता नहीं चला, लेकिन जैसे जैसे दिन बीतते गए स्मार्टसिटी की खामियां लोगों को नजर आने लगीं।

विकास भवन के सामने उद्यमी, डाक्टर्स के निवास के साथ साथ बैंक व कार्यालय हैं। इस लाइन में रहने वाले लोग अब स्मार्ट सिटी के काम से परेशान हैं। दरअसल, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से जुड़े अफसरों ने सही से काम की निगरानी नहीं की। इससे यहां बने सभी मेनहोल बंद कर दिए गए । मेनहोल पर मिट्टी डालकर उसे पाट दिया गया । इससे लाइन बंद हो गई।

सीवर लाइन बंद होने से लोगों को दिक्कत हो रही है। लोगों ने सीवर की समस्या बताई तो नगर निगम ने संज्ञान में लिया। पिछले चार दिन नगर निगम के कर्मियों ने यहां पहले मेनहोल तलाशने के लिए खोदाई करवाई फिर शनिवार को दोपहर में यहां नया मेनहोल बनवाया गया। घर के सामने रहने वाले कार शो रूम के मालिक अजय अग्रवाल ने परेशानी बताई।

काम कर रहे मजदूरों का कहना था कि नया मेनहोल बना रहे हैं। गहरी खोदाई करने के बाद शुक्रवार को मशीन लगाई गई थी। शनिवार को मेनहोल निर्माण किया जा रहा है फिर इसमें सीवर के पाइप को जोड़ा जाएगा। अभी यहां इस काम में तीन चार दिन लगने की बात कही जा रही है।

यहीं काम कर रहे मजदूरों ने बताया कि जब वे यहां मेनहोल तलाश रहे थे तो आगे की लाइन में रहने वाले लोगों ने भी अपनी समस्या बताई। उनके घर में भी यही दिक्कत आ रही है। यहां का काम खत्म होने के बाद कहा जाएगा तो वहां मेनहोल को तलाशा जाएगा। यहां रहने वाले लोगों ने बताया कि इस लाइन के सभी मेनहोल स्मार्ट सिटी में बंद कर दिए गए हैं। नाला चोक है। यदि बरसात शुरू हो गई तो यहां जलभराव हो जाएगा।

ये भी पढ़ें-

बरेली: राजेंद्र नगर में फ्रीहोल्ड हुए तीन प्लॉटों की होगी जांच

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री