बरेली: टैगोर पब्लिक स्कूल में मनाई रविंद्र नाथ टैगोर की जयंती

बरेली: टैगोर पब्लिक स्कूल में मनाई रविंद्र नाथ टैगोर की जयंती

बरेली, अमृत विचार। ऑल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन एवं जिला समारोह समिति के संयुक्त तत्वावधान में टैगोर पब्लिक स्कूल में रवींद्र नाथ टैगोर की जयंती मनाई गई। इस दौरान कवि सम्मेलन, मुशायरा, सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सपा महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, विशिष्ट अतिथि पार्षद राजेश अग्रवाल, एसोसिएशन …

बरेली, अमृत विचार। ऑल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन एवं जिला समारोह समिति के संयुक्त तत्वावधान में टैगोर पब्लिक स्कूल में रवींद्र नाथ टैगोर की जयंती मनाई गई। इस दौरान कवि सम्मेलन, मुशायरा, सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सपा महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, विशिष्ट अतिथि पार्षद राजेश अग्रवाल, एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेसी पालीवाल व वरिष्ठ साहित्यकार रणधीर प्रसाद गौड़ ”धीर” ने रविंद्र नाथ टैगोर के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर की।

सरस्वती वंदना गीतकार उपमेंद्र सक्सेना ने प्रस्तुत की। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेसी पालीवाल ने रविंद्र नाथ टैगोर के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। रणधीर प्रसाद गौड़ ने कहा कि मानव और समाज में ऐसा है संबंध, जैसे हर एक पुष्प में बसी हुई है गंध। कवि राज शुक्ल, डा. शिव शंकर यजुर्वेदी, राम शंकर शर्मा ”प्रेमी”, एसए हदा सोंटा ने भी पाठ किया।

कार्यक्रम के दौरान आलिया परवीन, फारेहा, मरयम, नूर फातमा, उमरा राईन, हिजा, तामीम की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। इस दौरान स्कूल की प्रधानाचार्या शहनाज, मोहम्मद नबी, क्षेत्रीय सभासद आरिफ कुरैशी, गोविंद सैनी, देवेंद्र रावत, पवन कालरा, मनोज दीक्षित टिंकू, गोविंद सैनी आदि मौजूद रहे। संचालन मो. नबी एवं राज शुक्ल ने संयुक्त रूप से किया। गोविंद सैनी ने आभार व्यक्त किया।

बरेली: नामांकन कम होने पर 41 स्कूलों के स्टाफ का वेतन रोका

ताजा समाचार

Kanpur: बारादेवी व तपेश्वरी मंदिर में तीन शिफ्टों में होगी सफाई, बालू से नाला बनाने वाली फर्म पर एफआईआर
जम्मू-कश्मीर: कठुआ में आतंकवाद रोधी अभियान फिर से शुरू, ड्रोन के जरिये दिखा गया चौथे पुलिसकर्मी का शव
ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा ने की अमेरिकी आयात शुल्क की निंदा, जवाबी कदम उठाने की दी चेतावनी
शाहजहांपुर: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से सांसद अरुण सागर की मुलाकात, विकास कार्यों पर चर्चा
बलिया: 21 साल पुराने नगरा गोलीबारी कांड में भाजपा के पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह समेत 18 बरी
Kanpur: योगी सरकार से कांग्रेस ने पूछे ये सवाल..., कहा- अपने ही हाथों अपनी पीठ थपथपाने के बजाय दें जवाब