बरेली: सुभाषनगर में मार्निंग रेड में पकड़ी बिजली चोरी

बरेली, अमृत विचार। बिजली अधिकारियों की सख्ती के बाद भी बिजली चोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है। हर अभियान में शहर में बिजली चोरी के मामले पकड़े जा रहे हैं। बिजली चोरी करते हुए पकड़े जा रहे उपभोक्ताओं के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई जा रही है, मगर उसके बाद भी लोग बिजली …
बरेली, अमृत विचार। बिजली अधिकारियों की सख्ती के बाद भी बिजली चोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है। हर अभियान में शहर में बिजली चोरी के मामले पकड़े जा रहे हैं। बिजली चोरी करते हुए पकड़े जा रहे उपभोक्ताओं के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई जा रही है, मगर उसके बाद भी लोग बिजली चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं।
सुभाषनगर में मार्निंग रेड के दौरान 14 घरों में बिजली चोरी होती मिली, जिसके बाद जेई की तरफ से सभी उपभोक्ताओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। गर्मी शुरू होते ही बिजली कटौती शुरू हो गई है। इसके बाद अब शासन के निर्देश पर लाइन लॉस कम करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
अधिशासी अभियंता राजेश शर्मा के निर्देश पर अवर अभियंता मनजीत सिंह ने शुक्रवार की सुबह सुभाषनगर क्षेत्र के नेकपुर में मार्निंग रेड डाली। इस दौरान टीम को 14 घरों में बिजली चोरी होते मिली। टीम ने मौके पर सभी जगह की वीडियोग्राफी कराकर संबंधित उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। अवर अभियंता मंजीत सिंह ने बताया कि एक घर में चोरी की बिजली से उपभोक्ता एसी चला रहा था। सुबह-सुबह चले बिजली विभाग के अभियान से बिजली चोरों में हड़कंप मचा रहा।
सुभाषनगर में ब्रेकडाउन होने से बिजली गुल
शहर से बिजली कटौती की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। कभी फाल्ट होने से बिजली कटौती हो रही है तो भी ट्रिपिंग होने से बिजली कटौती की जा रही है। शुक्रवार की रात सुभाषनगर इलाके में ब्रेकडाउन होने से कई घंटे के लिए बिजली गुल हो गई। इसके बाद उपभोक्ताओं को गर्मी का सामना करना पड़ा। इसके अलावा शहर के सिविल लाइंस, कुतुबखाना और किला उपकेंद्र समेत पुराना शहर, डेलापीर महानगर इलाके में भी कई घंटे की बिजली कटौती की गई।
ये भी पढ़ें-