सड़क निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी पर होगी कार्रवाई: राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार

सड़क निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी पर होगी कार्रवाई: राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार

बहराइच। प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार राकेश सचान ने जिलाधिकारी के साथ भारत नेपाल सीमा पर बन रहे सड़क निर्माण का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने थाने में बैठक कर सीमा सुरक्षा की समीक्षा की। मंत्री ने कहा कि विकास कार्य में गुणवत्ता से समझौता करना भारतीय पड़ेगा। प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री …

बहराइच। प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार राकेश सचान ने जिलाधिकारी के साथ भारत नेपाल सीमा पर बन रहे सड़क निर्माण का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने थाने में बैठक कर सीमा सुरक्षा की समीक्षा की। मंत्री ने कहा कि विकास कार्य में गुणवत्ता से समझौता करना भारतीय पड़ेगा।

प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार राकेश सचान शुक्रवार को जिला मुख्यालय पहुंचे। जिले पर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद राज्यमंत्री जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र और पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के साथ भारत नेपाल सीमा पहुंचे। सीमा पर शिवपुर मोहरानिया गांव में केंद्र सरकार और राज्य सरकार के सहयोग से बन रहे सड़क का जायजा लिया।

सीमा सुरक्षा के बारे में एसएसबी कमांडेंट तपन दास और असिस्टेंट कमांडेंट अनिल यादव से वार्ता की। मंत्री ने कहा कि सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया तो संबंधित के विरुद्ध कार्य वाई होगी। इसके बाद मंत्री रूपईडीहा थाने पहुंचे। यहां पर उन्होंने थाने में बैठक कर पुलिस और प्रशासन से जानकारी ली। इसके बाद वह चले गए।

विधायक राम निवास वर्मा से क्षेत्र में हो रहे विकास कार्य के बारे में पूछा। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख जय प्रकाश सिंह, प्रधान हाजी अब्दुल कलाम, भाजपा नेता कृपाराम वर्मा, समाजसेवी डॉक्टर सनत कुमार शर्मा,  थानाध्यक्ष समेत अन्य शामिल रहे।

पढ़ें- बहराइच: राज्य मंत्री ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शनी का किया शुभारंभ, निरीक्षण के दौरान गुल हुई बिजली

ताजा समाचार