बहराइच: वकीलों ने सम्पूर्ण समाधान दिवस का किया बहिष्कार, DM-CRO को सौंपी जांच

बहराइच। नानपारा तहसील में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस का अधिवक्ताओं ने बहिष्कार कर दिया। इस पर तहसील में मौजूद डीएम और एसपी ने मुख्य राजस्व अधिकारी को जांच सौंपी है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद कार्यवाई की बात कही है। जिले के तहसीलों में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। नानपारा …
बहराइच। नानपारा तहसील में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस का अधिवक्ताओं ने बहिष्कार कर दिया। इस पर तहसील में मौजूद डीएम और एसपी ने मुख्य राजस्व अधिकारी को जांच सौंपी है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद कार्यवाई की बात कही है।
जिले के तहसीलों में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। नानपारा तहसील में जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र और पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। लेकिन नानपारा तहसील के अधिवक्ताओं ने सम्पूर्ण समाधान दिवस का बहिष्कार कर दिया। इस पर जिलाधिकारी ने तहसील अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष और पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
साथ में विधायक राम निवास वर्मा भी बैठक में शामिल हुए। लेकिन अध्यक्ष समेत अन्य वकीलों ने तहसीलदार अमरचंद वर्मा पर कार्यवाई की मांग करने लगे। जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य राजस्व अधिकारी को जांच सौंपी। डीएम ने बताया कि जांच रिपोर्ट मिलने के बाद तहसीलदार के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी समेत अन्य मौजूद रहे।
पढ़ें-ज्ञानवापी मस्जिद के मामले में कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित, सर्वे का काम जारी