बरेली: आशा स्कूल के दिव्यांग बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

बरेली: आशा स्कूल के दिव्यांग बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

बरेली, अमृत विचार। सरकार की ओर से संचालित स्पेशल ओलंपिक भारत कार्यक्रम के अंतर्गत बौद्धिक अक्षम बच्चों ने खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। शुक्रवार को हरबालाइफ न्यूट्रिशन की ओर से कैंट स्थित आशा स्कूल में स्पोटर्स रिबन डे के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान 25 …

बरेली, अमृत विचार। सरकार की ओर से संचालित स्पेशल ओलंपिक भारत कार्यक्रम के अंतर्गत बौद्धिक अक्षम बच्चों ने खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। शुक्रवार को हरबालाइफ न्यूट्रिशन की ओर से कैंट स्थित आशा स्कूल में स्पोटर्स रिबन डे के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

इस दौरान 25 मीटर दौड़, स्पॉट डिबल, पास एंड कैच, थ्रो द ऑब्जेक्ट इन बॉस्केट सहित कई खेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे सिग्नल रेजीमेंट के कमांडिंग आफिसर कर्नल अनुराग किरन, लेफ्टिनेंट कर्नल नीरज मेहरोत्रा, लेफ्टिनेंट कर्नल अक्षय पंत ने बच्चों को गुलदस्ता देकर प्रोत्साहित किया।

इस मौके पर आशा स्कूल की प्रधानाचार्य उत्तरदीप कौर ने बताया कि इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य खेल और शारीरिक गतिविधियों के जरिए बच्चों का बौद्धिक विकास करना है।

स्कूल में हुई प्रतियोगिता में जीवनधारा, पूजा सेवा संस्थान, वात्सल्य स्पेशल स्कूल,आशा आवा स्कूल तथा सर्व शिक्षा अभियान के 6 से 12 आयु वर्ग के लगभग 50 मानसिक मंदित बच्चों ने भाग लिया। इस दौरान कार्यक्रम में अयांश, भूदेव, जेसिका, सात्विक कपूर, कृष्णा, केशव, ताहिरा, रूद्रांश, अनन्या,, पुष्पा, राज, शिवम, तृप्ती, आदि बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया।

ये भी पढ़ें-

बरेली: सिपाही ने दूधवाले को बंधक बनाकर मंगवाए 45 हजार रुपये