बिहार: आय से अधिक संपत्ति मामले में सहरसा जेल अधीक्षक के खिलाफ एसवीयू का छापा

पटना। बिहार पुलिस की स्पेशल विजिलेंस यूनिट (एसवीयू) की टीम आज आय से अधिक संपत्ति के मामले में सहरसा जेल अधीक्षक सुरेश चौधरी के मुजफ्फरपुर और सहरसा स्थित आवासीय एवं आधिकारिक परिसरों में एक साथ छापेमारी कर रही है। एसवीयू के अपर पुलिस महानिदेशक नैयर हसनैन खान ने शुक्रवार को यहां बताया कि विशेष न्यायालय से …
पटना। बिहार पुलिस की स्पेशल विजिलेंस यूनिट (एसवीयू) की टीम आज आय से अधिक संपत्ति के मामले में सहरसा जेल अधीक्षक सुरेश चौधरी के मुजफ्फरपुर और सहरसा स्थित आवासीय एवं आधिकारिक परिसरों में एक साथ छापेमारी कर रही है। एसवीयू के अपर पुलिस महानिदेशक नैयर हसनैन खान ने शुक्रवार को यहां बताया कि विशेष न्यायालय से तलाशी वारंट मिलने के बाद यह कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने बताया कि विभाग की अलग-अलग टीम सहरसा के साथ ही उनके मुजफ्फरपुर स्थित ठिकानों पर एक साथ छापेमारी करने में लगी है। श्री खान ने बताया कि एसवीयू पटना ने सुरेश चौधरी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोध अधिनियम की अलग-अलग धाराओं के तहत उनकी आय के ज्ञात स्रोतों से लगभग एक करोड़ 59 लाख 7928 रुपये से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में मामला दर्ज किया है। इसके अलावा बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की टीम बालू के अवैध खनन मामले में बिहटा के तत्कालीन थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
ये भी पढ़ें- प्रेस फ्रीडम इंडेक्स में भारत की रैंकिंग गिरना मीडिया की दुर्दशा का प्रतीक- सीएम गहलोत