बरेली: सितंबर तक कैसे पूरा होगा फुट ओवरब्रिज का निर्माण
बरेली,अमृत विचार। स्मार्ट सिटी के तहत जिला अस्पताल में फुट ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन निर्माण कार्य की गति धीमी होने के कारण तय समय सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। बीते 8 माह से फुट ओवरब्रिज का निर्माण चल रहा है लेकिन लंबा समय …
बरेली,अमृत विचार। स्मार्ट सिटी के तहत जिला अस्पताल में फुट ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन निर्माण कार्य की गति धीमी होने के कारण तय समय सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। बीते 8 माह से फुट ओवरब्रिज का निर्माण चल रहा है लेकिन लंबा समय बीतने के बाद अभी तक महज बीस फीसदी कार्य ही पूर्ण हो सका है। वहीं कई बार नक्शा में संशोधन होने के कारण निर्माण कार्य में देरी हो रही है।
स्मार्ट सिटी की भेंट चड़ गया हर्बल गार्डन
शासन से लेकर प्रशासन तक पर्यावरण संरक्षण को लेकर सजग है लेकिन खुद प्रशासन के जिम्मेदार ही इस मंशा को पलीता लगाने में जुटे हैं। फुट ओवरब्रिज निर्माण की डीपीआर तैयार होने के दौरान ही जिला अस्पताल में बने पार्क की सूरत को बदसूरती का रूप दे दिया गया है।
वर्तमान में पार्क में लिफ्ट बनाने का कार्य किया जा रहा है। इसके निर्माण से पूर्व ही यहां पार्क में लगे हरे भरे-पेड़ों पर आरी चलाई गई थी। वहीं अब पार्क में लगे तमाम प्रकार के पौधों को भी जमींदोज कर दिया गया है। मामला विभागीय अधिकारियों के संज्ञान में होने के बाद भी उनके कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है।
गायब होती रही जा रही प्रमुख सड़क
आने वाले दिनों में भले ही फुट ओवरब्रिज का निर्माण होने से भले ही सहूलियत मिले लेकिन वर्तमान में यहां आने वाले मरीज और तीमारदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पार्क में निर्माण कार्य होने से पास से ही गुजरने वाली मुख्य सड़क संकरी हो गई, जिस कारण अस्पताल में आने वाले मरीज और तीमारदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार मुख्य सड़क पर जाम लगने के कारण एंबुलेंस भी जाम में फंस रही है।
निगम अधिकारियों की ओर से अवगत कराया गया है। फुट ओवरब्रिज निर्माण का बीस फीसदी कार्य ही पूर्ण हो सका है। हालांकि पूर्व में कई बार नक्शा में ही संशोधन किया गया है। हालांकि निर्माण पूर्ण होने के बाद लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी।—डॉ. मेघ सिंह, अपर निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक, जिला अस्पताल
ये भी पढ़ें-
बरेली: हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही ईद, गले मिलकर एक दूसरे को दे रहे मुबारकबाद