जोधपुर हिंसा: ‘एक सनकी साजिश के तहत यह सब हो रहा’- मुख्तार अब्बास नकवी

जोधपुर हिंसा: ‘एक सनकी साजिश के तहत यह सब हो रहा’- मुख्तार अब्बास नकवी

जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर में हुई हिंसा के बाद राजनीति गर्म हो गई है। जालौरी गेट और कबूतर चौक इलाके में हुई हिंसा के लिए कांग्रेस जहां बीजेपी को दोषी ठहरा रही है तो वहीं बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि एक सनकी साजिश के तहत जोधपुर में …

जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर में हुई हिंसा के बाद राजनीति गर्म हो गई है। जालौरी गेट और कबूतर चौक इलाके में हुई हिंसा के लिए कांग्रेस जहां बीजेपी को दोषी ठहरा रही है तो वहीं बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि एक सनकी साजिश के तहत जोधपुर में ये सब हो रहा है। मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, ‘जोधपुर में एक सनकी साजिश के तहत यह सब हो रहा है। राजस्थान सरकार के लिए धर्मनिरपेक्षता बस एक वोट बैंक का जरिया रह गया है।

राजस्थान सरकार अपनी साजिश में ही फंस कर रह गई है। वहीं, बिहार सरकार में मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि आज मुबारक दिन है, सब लोग अमन से त्योहार मना रहे हैं। जोधपुर के लोग किसी के बहकावे में ना आएं। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस राज में ही दंगे होते हैं। बीजेपी शासित राज्यों में शांति है।

ये भी पढ़ें- जोधपुर में ईद की नमाज के बाद पथराव, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले, रात के एक बजे से सभी इंटरनेट सेवाएं बंद

ताजा समाचार