बरेली: चांद का हुआ दीदार, ईद कल

बरेली: चांद का हुआ दीदार, ईद कल

बरेली,अमृत विचार। 30 रमजान पूरे होने के बाद सोमवार को ईद का चांद नजर आ गया। जिसके बाद लोगों ने एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देने शुरू कर दी। मंगलवार को ईद की नमाज अदा की जाएगी। वहीं ईद से एक दिन पहले बाकरगंज ईदगाह पर नगर निगम द्वारा साफ-सफाई का कार्य कराया गया। …

बरेली,अमृत विचार। 30 रमजान पूरे होने के बाद सोमवार को ईद का चांद नजर आ गया। जिसके बाद लोगों ने एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देने शुरू कर दी। मंगलवार को ईद की नमाज अदा की जाएगी। वहीं ईद से एक दिन पहले बाकरगंज ईदगाह पर नगर निगम द्वारा साफ-सफाई का कार्य कराया गया। वहीं मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में देर रात तक चांद रात की रौनक देखने लायक रही।

कोरोना संक्रमण के चलते पिछले दो साल से ईद की खुशियां फीकी रहीं, मगर इस बार कोरोना की पाबंदियां खत्म होने से पूरी खुशी के साथ ईद का त्योहार मनाया जाएगा। रविवार को 29 रोजे होने के बाद चांद देखने की अपील की गई थी। मगर आसमान में चांद नजर नहीं आया था। जिसके बाद सोमवार को 30 वां रोजा रखा गया।

सोमवार को मगरिब की नमाज के बाद लोगों ने ईद का चांद देखा। चांद नजर आते ही सभी ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई दी। ईद के मौके पर दरगाह प्रमुख मौलाना सुब्हान रजा खान (सुब्हानी मियां) व सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रजा कादरी (अहसन मियां) ने देश भर के मुसलमानों को ईद-उल-फितर की मुबारकबाद दी।

सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां ने कहा कि कोरोना काल के पूरे दो साल बाद तमाम पाबंदियों से मुक्त होकर मुसलमान एक दूसरे से गले मिल सकेंगे।

ईद की खुशियों में जरूरतमंदों को करें शामिल: मौलाना अदनान

ऑल इंडिया रजा एक्शन कमेटी (आरएसी) के नायब सदर मौलाना अदनान रजा कादरी ने सभी से अपील करते हुए कहा कि अपनी खुशियों में गरीबों और जरूरतमंदों को शामिल रखें। उन्होंने कहा कि हम सभी को याद रखना होगा कि नमाज फर्ज है। रमजान के बाद भी नमाज की पाबंदी जरूरी है।

ख्वाजा कुतुब स्थित आरएसी मुख्यालय पर आरएसी के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौलाना अदनान रजा कादरी से मिलने पहुंचे। इस मौके पर नायब सदर ने कहा कि ईद-उल-फित्र के मौके पर सदका-ए-फित्र देना जरूरी है। नायब सदर ने कहा कि किसी तरह की अफवाह में न आएं। इस मुबारक मौके पर गैर-शरई कामों से बचें और जितना हो सके अपने पड़ोसियों, रिश्तेदारों और तमाम जरूरतमंदों की मदद करें।

ये भी पढ़ें-

बरेली: अक्षय तृतीया के दिन ही सतयुग और त्रेतायुग की हुई थी शुरुआत