रामनगर: ढेला नदी में डूबने से युवक की मौत, परिजन ने खनन माफियाओं का बताया जिम्मेदार

रामनगर, अमृत विचार। ढेला नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। सोमवार दोपहर ग्राम देवीपुरा नंबर 4 मालधनचौड़ निवासी शंकर लाल का पुत्र अभिषेक कुमार (18) ढेला नदी में नहाने गया था। इसी बीच अचानक नदी में पैर फिसलने से …
रामनगर, अमृत विचार। ढेला नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। सोमवार दोपहर ग्राम देवीपुरा नंबर 4 मालधनचौड़ निवासी शंकर लाल का पुत्र अभिषेक कुमार (18) ढेला नदी में नहाने गया था। इसी बीच अचानक नदी में पैर फिसलने से वह डूब गया। काफी देर तक घर नहीं पहुंचने के बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन की तो पता चला कि अभिषेक नदी में डूब गया है।
इसके बाद परिजनों और आसपास के लोगों ने अभिषेक को नदी से बाहर निकालकर रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
युवक के पिता शंकर लाल ने आरोप लगाया कि ढेला नदी में अवैध खनन किया जा रहा है। खनन माफिया द्वारा 30 फीट से ज्यादा गहरे गड्ढे नदी में कर दिए गए हैं जिससे डूबने के कारण उनके पुत्र की मौत हुई है। उन्होंने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। इधर, परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।