गाजियाबाद: जहरीली गैस से दम घुटने से मजदूर की हुई मौत, एक भर्ती

गाजियाबाद। धौलाना के UPSIDC इंडस्ट्रियल एरिया में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। नील केमिकल फैक्ट्री में टैंक की सफाई करते वक्त जहरीली गैस में दम घुटने से एक मजदूर की गाजियाबाद के अस्पताल में मौत हो गई। वहीं, दूसरे मजदूर की हालत गंभीर बनी हुई है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, दोनों मजदूर फैक्ट्री में …
गाजियाबाद। धौलाना के UPSIDC इंडस्ट्रियल एरिया में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। नील केमिकल फैक्ट्री में टैंक की सफाई करते वक्त जहरीली गैस में दम घुटने से एक मजदूर की गाजियाबाद के अस्पताल में मौत हो गई। वहीं, दूसरे मजदूर की हालत गंभीर बनी हुई है।
प्राथमिक जानकारी के अनुसार, दोनों मजदूर फैक्ट्री में टैंक की सफाई करने के लिए उतरे थे और जहरीली गैस की चपेट में आकर बेहोश हो गए। काफी देर तक जब बाहर किसी को आवाज नहीं आई तो उन्होंने टैंक में झांककर देखा। दोनों मजदूर बेहोश पड़े हुए थे।
आनन-फानन में दोनों मजदूरों को गाजियाबाद के अस्पताल में लाया गया। यहां उमेश की मौत हो गई। दूसरे व्यक्ति का इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। अगर मृतक के परिजन इस संबंध में तहरीर देते हैं तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
पढ़ें- 69 हजार शिक्षक भर्ती मामला: महिला अभ्यर्थियों ने भाजपा मुख्यालय पर किया प्रदर्शन