बदायूं: भीड़ ने की बिजली कर्मचारियों की पिटाई

बदायूं: भीड़ ने की बिजली कर्मचारियों की पिटाई

बदायूं। उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के सहसवान क्षेत्र में बिजली की लुकाछिपी से परेशान भीड़ ने बिजली कर्मचारियों की पिटाई कर दी। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सहसवान कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजीव शुक्ला ने रविवार को बताया कि नगर क्षेत्र के निवासी फुरकान हुसैन और …

बदायूं। उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के सहसवान क्षेत्र में बिजली की लुकाछिपी से परेशान भीड़ ने बिजली कर्मचारियों की पिटाई कर दी। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सहसवान कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजीव शुक्ला ने रविवार को बताया कि नगर क्षेत्र के निवासी फुरकान हुसैन और नफीस अहमद बिजली विभाग में संविदा कर्मचारी हैं।

उन्होंने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि आज सुबह वह हरना तकिया गांव में हाई टेंशन लाइन का फाल्ट चेक कर रहे थे। इस दौरान भीड़ में शामिल चंद्रपाल सिंह, जोगिंदर सिंह, रामचंद्र और मुजीब हुसैन लाठी-डंडे लेकर वहां पर आ गए और बिजली कटौती की बात को लेकर उनके साथ मारपीट की। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पीड़ितों की तहरीर पर चंद्रपाल,जोगिंदर, रामचंद्र और मुजीब के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।