रुद्रपुर में शहीद पार्क से हटाया गया धार्मिक स्थल, लोगों ने किया विरोध

रुद्रपुर, अमृत विचार। आदर्श कालोनी घासमंडी स्थित शहीद पार्क में बनाये गये धार्मिक स्थल को जिला प्रशासन ने हटा दिया है। इस दौरान पार्क में स्थापित मूर्तियों को विधि विधान के साथ जिला व नगर निगम प्रशासन ने हटा दिया है। उधर, विरोध को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रहा …
रुद्रपुर, अमृत विचार। आदर्श कालोनी घासमंडी स्थित शहीद पार्क में बनाये गये धार्मिक स्थल को जिला प्रशासन ने हटा दिया है। इस दौरान पार्क में स्थापित मूर्तियों को विधि विधान के साथ जिला व नगर निगम प्रशासन ने हटा दिया है। उधर, विरोध को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रहा है। पार्क में पीएसी तैनात कर दी है। साथ ही शहीद की प्रतिमा के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाने के भी निर्देश दिये गये है।
आदर्श कालोनी स्थित घासमंडी में शहीद फौजी रामकुमार आर्या पार्क है। जिसमें होली के आसपास कुछ लोगों ने पार्क के अंदर धार्मिक स्थल का निर्माण कर दिया था। शहीद की पत्नी ने इसकी शिकायत जिला व नगर निगम प्रशासन से की थी। धार्मिक स्थल को लेकर दोनों पक्ष कई बार आमने-सामने भी आ चुके हैं। शनिवार को एसडीएम प्रत्युष मिश्रा व एमएनए विशाल मिश्रा की अगुवाई में जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस फोर्स पार्क में पहुंचा और धार्मिक स्थल को हटवाने की कार्यवाही शुरू कराई।
जिसको देख वहां काफी संख्या में भीड़ भी एकत्र हो गई और इसका विरोध करने लगी। जिसे पुलिस ने तितर-बितर कर दिया। जिसके बाद नगर निगम प्रशासन ने धार्मिक स्थल को हटाया और पूजा अर्चना कर वहां स्थापित मूर्तियों को हटाकर अपने साथ ले गये। इस दौरान पुलिस ने वहां मौजूद चबूतरों को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया। एसडीएम ने पार्क में पीएसी तैनात करने का निर्देश भी दिया है। उन्होंने दोनों पक्षों को हिदायत दी कि यदि वार्ड का माहौल खराब करने का प्रयास किया तो कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।
प्रशासन ने पार्क का गेट बंद कर की कार्यवाही
रुद्रपुर। पार्क से धार्मिक स्थल हटाने की कार्यवाही के लिए जिला व नगर निगम प्रशासन ने विरोध को देखते हुए रणनीति बनाकर कार्य किया। अधिकारियों ने पार्क के गेट बंद कर बाहर पुलिस फोर्स तैनात करा दिया और अंदर नगर निगम की टीम ने किसी की भावनाओं को ठेस न पहुंचाते हुए धार्मिक स्थल को हटवाया।
मूर्तियां हटाईं तो रोने लगीं महिलायें
रुद्रपुर। पार्क में हो रही कार्रवाई देख वहां पक्ष में खड़ी महिलाएं काफी संख्या में एकत्र हो गई और पार्क से धार्मिक स्थल न हटाने की मांग करती रही है। इस दौरान कुछ महिलाएं रोती बिलखती भी नजर आयी। जिसको पुलिस ने तितर बितर कर दिया। वहीं महिलाओं ने पार्क से शहीद की मूर्ति भी हटाने की मांग की है।
शहीद की पत्नी मेडल वापस करने की कर चुकी थी घोषणा
रुद्रपुर। मामले को लेकर शहीद राम कुमार आर्या की पत्नी शहीद के मेडल वापस करने की घोषणा कर चुकी हैं। उनका कहना है कि धार्मिक स्थल का निर्माण कराकर कुछ लोग पार्क में कब्जा करना चाहते है। जिससे शहीद पार्क का अस्तित्व खत्म हो जायेगा।
पार्क में कुछ दिन पूर्व एक धार्मिक स्थल का निर्माण किया गया था। जिसको लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा था। पूर्व में दोनों पक्षों में विवाद निपटने की कोशिश भी की गई थी। नियमानुसार कार्रवाई करते हुए नगर निगम प्रशासन ने धार्मिक स्थल को हटा दिया है। धार्मिक स्थल से हटाई गई मूर्तियों को वार्ड में स्थित मंदिरों के पुजारियों से वार्ता करने के बाद वहां पर स्थापित किया जायेगा या फिर विधि विधान से उनको विसर्जित कर दिया जायेगा।
– विशाल मिश्रा, नगर निगम रुद्रपुर
सार्वजनिक स्थानों पर बिना किसी अनुमति के धार्मिक स्थल या फिर भी कोई भी निर्माण कार्य नहीं किया जा सकता है। ऐसे में शहीद पार्क में धार्मिक स्थल का निर्माण करना असंवैधानिक है। इसके अलावा दोनों पक्षों के नेताओं को कई बार आपसी सामंजस्य बनाकर विवाद का पटाक्षेप करने का मौका दिया गया था। लेकिन कोई नतीजा नहीं आने पर धार्मिक स्थल से मूर्तियों को सम्मान पूर्वक हटा दिया गया है।
– प्रत्यूष सिंह, एसडीएम, रुद्रपुर