बरेली: सरकारी योजनाओं के सार्थक क्रियान्वयन से विकास की राह होगी आसान- डा. केशव

बरेली: सरकारी योजनाओं के सार्थक क्रियान्वयन से विकास की राह होगी आसान- डा. केशव

अमृत विचार, बरेली। बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के केशलता कॉलेज ऑफ नर्सिंग में शुक्रवार को विद्यार्थियों को टेबलेट वितरित किए गए। कार्यक्रम का आरंभ यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डा. केशव कुमार अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान यूनिवर्सिटी की प्रतिकुलाधिपति डा. लता अग्रवाल व केशलता अस्पताल के निदेशक गोपाल अग्रवाल मौजूद रहे। इस मौके पर …

अमृत विचार, बरेली। बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के केशलता कॉलेज ऑफ नर्सिंग में शुक्रवार को विद्यार्थियों को टेबलेट वितरित किए गए। कार्यक्रम का आरंभ यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डा. केशव कुमार अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान यूनिवर्सिटी की प्रतिकुलाधिपति डा. लता अग्रवाल व केशलता अस्पताल के निदेशक गोपाल अग्रवाल मौजूद रहे। इस मौके पर डॉ. केशव कुमार अग्रवाल ने कहा कि सरकारी योजनाओं के सही क्रियान्वयन से विकास की राह आसान होगी।

डिजिटल सुविधाओं से हम अपने जीवन में तरक्की की नई रहा प्राप्त कर सकते हैं, जो देश को आगे ले जाने में मददगार साबित होगी। इसके साथ ही उन्होंने जीएनएम और एएनएम एवं पैरामेडिकल के विद्यार्थियों को मरीजों की सेवा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में तकनीक के इस्तेमाल के बारे में जागरूक किया। समारोह में 107 विद्यार्थियों को टेबलेट वितरित किए गए।

आयोजन प्राचार्या प्रतिबा मनोहरम बी, उप प्राचार्या अनिता गौटलिव के मार्ग दर्शन में संपन्न हुआ। कॉलेज के प्रशासनिक अधिकारी देवेंद्र खंडेलवाल, कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर ऋषभ कुमार, सहायक आचार्य आकाश मैसी, नितिन सहाय, विनीता पांडेय, अनुप्रिया लॉयल व डॉ. सुनील दिवाकर आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: कुतुबखाना पुल नहीं बनाने को लेकर कैंट विधायक से मिली पंजाबी महासभा

ताजा समाचार

हिमाचल प्रदेश: मंडी में डीसी कार्यालय को मिली बम से उड़ाने की धमकी, खाली कराया गया पूरा भवन
Kanpur: कट और शॉर्टकट ने काट दी तीन जिदंगियों की डोर, कार में फंसीं शिक्षिकाओं और चालक को शीशे तोड़कर निकाला
कानपुर में समग्र विकास परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे सतीश महाना: एलिवेटेड रोड, ट्रैक समेत विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति पर होगी चर्चा
ब्रिटेन में लगातार दूसरे महीने घटी मुद्रास्फीति, ब्याज दर में कटौती का रास्ता साफ 
कानपुर में प्राचार्य ने शासन को लिस्ट बनाकर भेजी सीटों की डिमांड: हैलट अस्पताल आने वाले मरीजों को इलाज में मिलेगा लाभ   
PM Modi का कानपुर दौरा: 2 हजार करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात, तीन घंटे तक शहर में रहेंगे