बरेली: बीडीए ने मानवता पर छह लोगों को दिए 50 वर्ग मीटर के भूखंड

बरेली: बीडीए ने मानवता पर छह लोगों को दिए 50 वर्ग मीटर के भूखंड

अमृत विचार, बरेली। रामगंगा नगर आवासीय योजना में अवैध रूप से काबिज लोगों के निर्माण ढहाने के बाद बीडीए ने मानवीय           दृष्टिकोण अपनाते हुए उन्हीं लोगों को उसी सेक्टर में भूखंड आवंटित किया है। यह भूखंड रियायती दरों पर दिए गए हैं। अभी तक 49 लोगों ने भूखंड के लिए आवेदन …

अमृत विचार, बरेली। रामगंगा नगर आवासीय योजना में अवैध रूप से काबिज लोगों के निर्माण ढहाने के बाद बीडीए ने मानवीय           दृष्टिकोण अपनाते हुए उन्हीं लोगों को उसी सेक्टर में भूखंड आवंटित किया है। यह भूखंड रियायती दरों पर दिए गए हैं। अभी तक 49 लोगों ने भूखंड के लिए आवेदन किया था। उनमें से छह लोगों को यह भूखंड दिए गए हैं।

रामगंगा नगर आवासीय योजना में चंदपुरी बिचपुरी में बीडीए द्वारा अर्जित भूमि पर कुछ लोगों ने कब्जा कर पक्के मकान बना लिए थे। कई बार उन्हें जगह खाली करने का नोटिस दिया गया लेकिन उनके द्वारा जमीन खाली नहीं की गई थी। तब उनसे जबरन भूमि खाली कराई गई। फिर भी बीडीए मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए इन व्यक्तियों को रियायती दरों पर प्लॉट उपलब्ध करा रहा है। इन व्यक्तियों को 10 वर्षो में भूखंड मूल्य भुगतान करने की सुविधा भी प्राधिकरण द्वारा दी जा रही है।

अब तक प्राधिकरण की भूमि पर अवैध रूप से काबिज 49 व्यक्तियों द्वारा रियायती दरों पर प्लॉट आवंटन हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत किए गये हैं। आवेदन पत्रों की जांच के बाद शुक्रवार को छह व्यक्तियों को भूखंड आवंटित किए गए हैं। इनमें बाबू राम पुत्र राम भरोसे, राधा पत्नी तिलक राम, संतोष देवी पत्नी नरेश कुमार, लक्ष्मी देवी पत्नी राजेन्द्र प्रसाद, पदमनी पत्नी लल्लू सिंह एवं ऊषा देवी पत्नी राम प्रसाद को रामगंगा नगर आवासीय योजना के सेक्टर-1 में 50 वर्ग मीटर के भूखंडों के आवंटन पत्र वितरित किए गए।

शेष आवेदन पत्रों की जांच कर एक सप्ताह के अन्दर सभी को रियायती दरों पर मांग के अनुरूप 72 वर्ग मीटर, 50 वर्ग मीटर एवं 32 वर्ग मीटर के भूखंड आवंटित कर दिये जायेगें। समस्त अवैध कब्जेदार प्राधिकरण के नियोजित भूखंडों को सस्ती दरों पर प्राप्त करने के लिए एक सप्ताह के अन्दर सचिव के पास आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। बीडीए वीसी जोगिन्दर सिंह ने कहा कि प्राधिकरण द्वारा अर्जित भूमि में अवैध कब्जेदार यदि रियायती दरों पर प्राधिकरण के भूखंड लेना नहीं चाहते हैं, तो उनसे अवैध कब्जा हटवाने की कार्रवाई प्राधिकरण द्वारा शीघ्र की जायेगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: कोरोना के कारण नहीं हो पाई पढ़ाई, गुरुजी पास कर देना