Bareilly: बीडीए की बड़ी कार्रवाई, 20 बीघा में बन रही अवैध कॉलोनी को किया ध्वस्त
बरेली, अमृत विचार: बीडीए की प्रवर्तन टीम ने गुरुवार को रामपुर रोड के ग्राम बंडिया में अवैध कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया। बीडीए के अनुसार नईम खां की ओर से ग्राम बंडिया में करीब 20 बीघा क्षेत्रफल में बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के सड़क, बाउंड्रीवाल, भूखंडों का चिह्नकांन आदि कार्य करते हुए अवैध कॉलोनी का निर्माण कराया जा रहा था।
इस पर टीम ने अवैध कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया। टीम में अवर अभियंता अजीत साहनी, सीताराम, बौद्धमणि गौतम, सहायक अभियंता रमन कुमार अग्रवाल, संयुक्त सचिव दीपक कुमार आदि शामिल रहे। टीम ने आसपास के लोगों को बताया कि भूखंड और भवन लेने के पहले प्राधिकरण से जानकारी कर लें, ताकि उन्हें बाद में परेशानी न हो।
यह भी पढ़ें- Bareilly: स्कूल जाने के बाद तीन बहनें हुईं गायब, पुलिस ने दो को किया बरामद
संबंधित समाचार
टॉप न्यूज
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
राज्य शहर
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
