ढाई लाख नहीं मिले तो वर पक्ष ने तोड़ा रिश्ता : मंगनी के बाद बिगड़े बोल, सदमें में वधू पक्ष

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी : एक पिता ने बेटी का घर बसाने के लिए अपने जीवन की गाढ़ी कमाई खर्च कर दी, मंगनी की रस्म से लेकर दहेज तक ही लाखों खर्च कर डाले। इसके बाद ब्रेजा कार और ढाई लाख नकदी की मांग सामने आ गई। इस पिता कार पर तैयार हुआ पर नकदी पर उसकी हिम्मत टूट गई। बस यही बात लकड़े वालों न गवांर गुजरी और शादी करने से मना कर दिया।

जिले के सफेदाबाद कस्बा निवासी अमरनाथ शुक्ला ने बेटी श्रद्धा शुक्ला की शादी देवा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उखड़ी निवासी अंकित अवस्थी से तय की थी। शादी की तैयारियाँ कई महीनों से चल रही थीं। मंगनी की रस्म 20 फरवरी को मयूर गेस्ट हाउस में धूमधाम से की गई, जिसमें करीब साढ़े चार लाख रुपया खर्च हुआ। पिता के अनुसार चार लाख रुपये नकद, घरेलू सामान और एक कार पर शादी तय हुई थी लेकिन मंगनी के बाद अंकित के परिजनों ने ब्रेजा कार की मांग रख दी और पहले से तय ब्रह्म मैरिज लॉन में विवाह करने से मना कर दिया।

मजबूरन अमरनाथ ने उनकी मांग मानते हुए दूसरा लॉन बुक कराया और शादी की अन्य तैयारियाँ भी पूरी कर लीं। बावजूद इसके 24 मार्च को विपक्षी ब्रजेश अवस्थी ने फोन कर दहेज में 2.5 लाख रुपये और मांगे जब अमरनाथ शुक्ला यह रकम देने में असमर्थता जताई, तो उन्होंने विवाह से इंकार कर दिया। अमरनाथ अपने बेटों और अन्य ग्रामीणों के साथ वर पक्ष के घर भी गए लेकिन वहाँ से उन्हें अपमानित कर भगा दिया गया। आहत पिता ने पहले एनसीआरबी में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर 9 अप्रैल को सुलहनामा हुआ, लेकिन अब फिर से वर पक्ष विवाह से पीछे हट गया। ऐसे में अमरनाथ शुक्ला ने सुलहनामा निरस्त करते हुए पुलिस को तहरीर दी, जिस पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

यह भी पढ़ें:- Human Trafficking : मां-बाप ने 5 लाख में बेची नाबालिग बेटी, खरीदार ने दुष्कर्म के बाद छोड़ा... तब परिजनों ने किया तिरस्कार

संबंधित समाचार