शुरु हो गई सहालग, दो माह तक गूंजेगी शहनाई: ये हैं शुभ मुहुर्त, खरीदारी भी बढ़ी

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

औरैया, अमृत विचार। एक माह पहले शुरु हुआ खरमास रविवार को समाप्त हो गया। इसी के साथ सोमवार से मांगलिक कार्यो की शुरुआत हो गई। वहीं, दूसरी ओर 12 जून को गुरु अस्त होने के बाद चार माह के लिए फिर से मांगलिक कार्यो पर पूरी तरह से विराम लग जायेगा। इस बीच लगभग दो माह तक जिले में शादी समारोह समेत अन्य मांगलिक कार्यो की धूम रहेगी। आचार्य जगदीश दीक्षित ने बताया कि विगत सात मार्च से होलाष्टक और 14 मार्च से खरमास प्रारंभ होने के बाद मांगलिक कार्यो पर विराम लग गया था। 

सोमवार से मांगलिक कार्यो की शुरुआत हो चुकी है। इससे बैंडवाजा और शहनाई की गूंज शुरु हो गई है। इस बार विवाह के शुभ मुहुर्त बन रहे हैं। अप्रैल में विवाह के लिए 12 शुभ मुहुर्त हैं, जबकि जून में छह शुभ मुहुर्त रहेंगे। साथ ही अब बैशाख की शुरुआत हो गई है। वहीं, दूसरी ओर जुलाई में देवशयनी एकादशी के चलते चर्तुमास आरंभ हो रहे हैं। इसके बाद एक नवंबर को हरी प्रबोधनी एकादशी से सगाई, विवाह, मंडन व संस्कार संबंधी मांगलिक कार्यो की शुरुआत होगी। घरों में भी तैयारियां शुरु हो गई हैं। 

ये हैं शुभ मुहुर्त

अप्रैल: 16, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 29 व 30
मई: 01, 05, 07, 13, 15, 17, 18, 19, 24, 28
जून: 01, 02, 04, 07, 08, 09

कपड़ों, ज्वैलरी, किराना बाजार में बढ़ी खरीदारी 

खरमास समाप्त होने के साथ मांगलिक कार्यक्रमों शादी, सगाई, मुंडन संस्कार समेत अन्य कार्यक्रम होने से बाजारों में खरीदारी बढ़ गई है। नवरात्रि के बाद बाजार एक बार फिर चमक उठे हैं। रेडीमेड कपड़ों के साथ ज्वैलरी एवं किराना बाजार में बिक्री बढ़ गई है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में बस की कार से टक्कर...तीन की मौत: हादसे के बाद मची चीख-पुकार, CM Yogi ने शोक जताया

 

संबंधित समाचार