बरेली: बिजली वर्कशाॅप में 500 से अधिक ट्रांसफार्मर स्टाॅक में

बरेली: बिजली वर्कशाॅप में 500 से अधिक ट्रांसफार्मर स्टाॅक में

अमृत विचार,बरेली। बिजली वर्कशाॅप में 500 से अधिक बिजली के ट्रांसफार्मर स्टॉक में रखे हुए हैं। इसके चलते शहर से लेकर देहात तक में फुंकने वाले ट्रांसफार्मर को हटाकर मौके पर दूसरा ट्रांसफार्मर रखवा दिया जा रहा है। वही एक 400 केवी के ट्रांसफार्मर को सही कराने के लिए करीब 22 हजार रुपये का लेवर …

अमृत विचार,बरेली। बिजली वर्कशाॅप में 500 से अधिक बिजली के ट्रांसफार्मर स्टॉक में रखे हुए हैं। इसके चलते शहर से लेकर देहात तक में फुंकने वाले ट्रांसफार्मर को हटाकर मौके पर दूसरा ट्रांसफार्मर रखवा दिया जा रहा है। वही एक 400 केवी के ट्रांसफार्मर को सही कराने के लिए करीब 22 हजार रुपये का लेवर चार्ज लग रहा है।

गर्मी में बिजली की खपत बढ़ जाने से बिजली का संकट गहरा गया है। बिजली संकट का यह आलम है कि 1 अप्रैल से लेकर 25 अप्रैल तक जिले में 240 से अधिक बिजली के ट्रांसफार्मर फुंक चुके हैं। इस मामले में एसडीओ केके भार्गव ने बताया कि जले में करीब 45 हजार ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं। ऐसे में जहां से ट्रांसफार्मर फूंकने या खराब होने की शिकायत मिलती है तो उसके स्थान पर सही ट्रांसफार्मर रखवाकर बिजली की सप्लाई को चालू किया जाता है।

उन्होंने आगे बताया कि वर्कशापॅ में हर समय 500 से अधिक बिजली ट्रांसफार्मर स्टाक में रहते हैं। वहीं एक 400 केवी के ट्रांसफार्मर को सही कराने के लिए 22 हजार रुपये का लेवर चार्ज जाता है। जबकि ट्रांसफार्मर में पड़ने वाला सामान स्टोर से मिलता है। वहीं एक खराब ट्रांसफार्मर को एक सप्ताह के अंदर सही कर दिया जाता है।

ये भी पढ़ें- बरेली: जेठ ने की दुष्कर्म की कोशिश, विरोध पर पीटा

ताजा समाचार