उन्नाव: जंगल में मिला अज्ञात युवती का शव, मचा हड़कंप

उन्नाव: जंगल में मिला अज्ञात युवती का शव, मचा हड़कंप

उन्नाव। सड़क किनारे बबूल के जंगल में अज्ञात युवती का शव देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। प्रधान पति की सूचना पर पहुँची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन शिनाख्त नही हो पाई। पुलिस ने विधिक कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। पोस्टमार्टम …

उन्नाव। सड़क किनारे बबूल के जंगल में अज्ञात युवती का शव देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। प्रधान पति की सूचना पर पहुँची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन शिनाख्त नही हो पाई। पुलिस ने विधिक कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी।

औरास थाना क्षेत्र के अदौरा गाँव के उत्तर दिशा में एक किलोमीटर दूर लखनऊ बार्डर के पास बबूल के जंगल में सड़क किनारे चादर में लपेटा अज्ञात 30 साल की युवती का शव पड़ा देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्राम प्रधान पति जितेंद्र कुमार की सूचना पर मय फोर्स पहुँचे थानाध्यक्ष संजीव कुमार शाक्य ने घटना की जाँच पड़ताल के बाद शिनाख्त कराने की कोशिश की गई।

लेकिन शिनाख्त नही हो पाई। युवती पीले कलर का सूट व हरे कलर की लेगी पहने हुई थी हाथ के कलाई पर लाल कलर का कलावा बँधा था। गले मे लाल कलर का धागा पहने थी। आशंका जताई जा रही है। कि युवती को मार कर बबूल के जंगल के पास फेंक दिया गया।

इस सम्बन्ध में जब थानाध्यक्ष संजीव कुमार शाक्य से बात की गई जिस पर उन्होंने बताया कि युवती की पहचान कराने की कोशिश की गई। लेकिन शिनाख्त नही हो पाई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें-मुरादाबाद: अज्ञात युवती का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी, चेहरा बुरी तरह कुचला

ताजा समाचार