यूपी में धार्मिक स्थलों से हटाये गये 6,031 लाउडस्पीकर, हजारों की आवाज करायी गयी धीमी

यूपी में धार्मिक स्थलों से हटाये गये 6,031 लाउडस्पीकर, हजारों की आवाज करायी गयी धीमी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बुधवार को बताया कि ध्वनि विस्तारक यंत्रों के इस्तेमाल पर उच्च न्यायालय के दिशा निर्देशों के अनुपालन में धार्मिक स्थलों से अब तक 6031 लाउडस्पीकर उतारे जा चुके हैं जबकि 29 हजार 674 की आवाज निर्धारित मानक के अनुसार कम करायी गयी है। …

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बुधवार को बताया कि ध्वनि विस्तारक यंत्रों के इस्तेमाल पर उच्च न्यायालय के दिशा निर्देशों के अनुपालन में धार्मिक स्थलों से अब तक 6031 लाउडस्पीकर उतारे जा चुके हैं जबकि 29 हजार 674 की आवाज निर्धारित मानक के अनुसार कम करायी गयी है। प्रशांत कुमार ने कहा कि वाराणसी जोन में सबसे ज्यादा 1366 लाउडस्पीकर पूजा स्थलों से उतारे गये है। जबकि 2417 की आवाज कम करायी गयी है। इसके अलावा मेरठ जोन में 1215,बरेली जोन में 1070 और कानपुर जोन में 1056 लाउडस्पीकर उतारे गये हैं।

उन्होंने बताया कि लखनऊ जोन में 912 और आगरा जोन में 30 लाउडस्पीकरों को उतारने की कार्यवाही की गयी है। लखनऊ जोन में सर्वाधिक 6400 लाउडस्पीकर की आवाज कम की गयी है वहीं बरेली में 6257,मेरठ में 5976, गोरखपुर जोन में 2767 और आगरा में 905 लाउडस्पीकर की आवाज में कमी की गयी है। अपर पुलिस महानिदेशक ने कहा कि जिलों को सरकार और पुलिस मुख्यालय के स्पष्ट निर्देश है कि सभी त्योहार परंपरागत तरीके से मनाये जायें और जहां तक ध्वनि और आवाज आदि की बात है,उसमे हाईकोर्ट के आदेशों का अनुपालन हो।

उन्होंने कहा कि अलविदा की नमाज लगभग 31 हजार जगहों पर होनी है। इसके अलावा 7500 ईदगाहों और 20 हजार मस्जिदों पर नमाज पढी जायेगी। संवेदनशील जिलों पर विशेष रूप से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। यहां 47-48 कंपनी पीएसी के अलावा स्थानीय पुलिस के जवान तैनात किये जा रहे हैं। अलविदा की नमाज को शांतिप्रिय तरीके से संपन्न कराने के लिये पीस कमेटी की बैठके हो चुकी है।

यह भी पढ़ें:-अखिलेश का भाजपा पर हमला, कहा- जनता का ध्यान भटकाने के लिये लाउडस्पीकर को बनाया मुद्दा

ताजा समाचार