तब्बू ने शुरू की ‘दृश्यम 2’ के गोवा शेड्यूल की शूटिंग, शेयर की तस्वीर

मुंबई। तब्बू ने अपनी आगामी फिल्म दृश्यम 2 की शूटिंग शुरू कर दी है, फिल्म की शूटिंग शुरू करने की जानकारी एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर कर दी है। एक्टेस की ओर से शेयर की गई इस फोटो में एक क्लैप बोर्ड नजर आ रहा है, जिसमें फिल्म का नाम और फिल्म …
मुंबई। तब्बू ने अपनी आगामी फिल्म दृश्यम 2 की शूटिंग शुरू कर दी है, फिल्म की शूटिंग शुरू करने की जानकारी एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर कर दी है। एक्टेस की ओर से शेयर की गई इस फोटो में एक क्लैप बोर्ड नजर आ रहा है, जिसमें फिल्म का नाम और फिल्म की शूटिंग के बारे जानकारी दी गई है।
इस तस्वीर को तब्बू ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा, पहला दिन दृश्यम 2 एक्ट्रेस ने अपनी इस सीक्वल फिल्म की शूटिंग गोवा में हुई की है। इस फिल्म में उनके साथ अजय देवगन मुख्य भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे, जबकि फिल्म में श्रिया सरन और इशिता दत्ता भी नजर आने वाली हैं।
अभिषेक पाठक के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में अजय देवगन विजय सलगांवकर की भूमिका को फिर से निभाते हुए नजर आएंगे। वहीं, तब्बू भी अपनी इंपेक्टर ऑफ जरनल पुलिस की भूमिका को निभाती हुई नजर आएंगी।
पढ़ें- Zareen Khan की मम्मी की बिगड़ी तबीयत, एक्ट्रेस ने लिखा- मेरी मां के लिए दुआ करें