पिथौरागढ़: मदकोट बाजार में अंधड़ से गिरा पेड़, वाहन क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बचे लोग

पिथौरागढ़: मदकोट बाजार में अंधड़ से गिरा पेड़, वाहन क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बचे लोग

पिथौरागढ़, अमृत विचार। जौलजीबी-मुनस्यारी एनएच के करीब मदकोट मुख्य बाजार में अधंड़ से पीपल का एक विशाल पेड़ गिर गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि लोग इसकी चपेट में आने से बच गए। लेकिन इससे चार वाहनों व दो मकानों को नुकसान पहुंचा है। स्थानीय लोगों ने किसी तरह पेड़ हटाने में कामयाबी …

पिथौरागढ़, अमृत विचार। जौलजीबी-मुनस्यारी एनएच के करीब मदकोट मुख्य बाजार में अधंड़ से पीपल का एक विशाल पेड़ गिर गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि लोग इसकी चपेट में आने से बच गए। लेकिन इससे चार वाहनों व दो मकानों को नुकसान पहुंचा है। स्थानीय लोगों ने किसी तरह पेड़ हटाने में कामयाबी हासिल की।
मंगलवार को मदकोट मुख्य बाजार में अधंड़ से पीपल का विशाल पेड़ टूटकर गिर गया। पेड़ गिरने से बाजार में खड़े कई वाहन इसकी चपेट में आ गए। जबकि कई मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। गनीमत रही कि लोग इसकी चपेट में नहीं आए, जिससे हादसा टल गया। लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। वहीं कई वाहनों के शीशे टूट गए। इस दौरान बाजार में वाहनों की आवाजाही ठप रही। स्थानीय लोगों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पेड़ हटाकर आवाजाही शुरू कराई। जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। आधे घंटे बाद अधंड़ शांत हुआ, जिसके बाद लोग घरों से बाहर निकले।

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री