लखीमपुर-खीरी केस: मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा पर आरोप तय करने को लेकर आज कोर्ट में सुनवाई

लखनऊ। लखीमपुर खीरी कांड के मुख्य आरोपी और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा की किस्मत पर आज फैसला होने वाला है। आशीष मिश्रा पर आरोप तय करने को लेकर आज जिला अदालत में सुनवाई होगी। बता दें इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने आशीष मिश्रा की जमानत की अर्जी को खारिज कर दिया था। …
लखनऊ। लखीमपुर खीरी कांड के मुख्य आरोपी और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा की किस्मत पर आज फैसला होने वाला है। आशीष मिश्रा पर आरोप तय करने को लेकर आज जिला अदालत में सुनवाई होगी। बता दें इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने आशीष मिश्रा की जमानत की अर्जी को खारिज कर दिया था। साथ ही एक हफ्ते के अंदर आशीष मिश्रा को कोर्ट के सामने पेश होने का आदेश सुनाया था। जिसके बाद मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा ने डेडलाइन के खत्म होने से ठीक एक दिन पहले यानी रविवार को ही मजिस्ट्रेट के सामने सरेंडर कर दिया था।
इसे भी पढ़ें-
फिर से डराने लगा कोरोना, पिछले 24 घंटों में 2,483 नए केस आए सामने