बरेली: गंगा सतलज एक्सप्रेस में महिला चोर गिरोह ने किया कई की जेब से हाथ साफ,एक गिरफ्तार
बरेली, अमृत विचार। सोमवार को गंगा सतलज एक्सप्रेस के अंदर महिला चोर गिरोह का आतंक देखने को मिला। चलती ट्रेन में इस गिरोह ने कई लोगों की जेब पर हाथ साफ कर दिया। ट्रेन के मिलक पहुंचने से पहले ही गिरोह के सदस्य रास्ते में उतर गए। पीड़ित ने जंक्शन आकर आप बीती सुनाई तो …
बरेली, अमृत विचार। सोमवार को गंगा सतलज एक्सप्रेस के अंदर महिला चोर गिरोह का आतंक देखने को मिला। चलती ट्रेन में इस गिरोह ने कई लोगों की जेब पर हाथ साफ कर दिया। ट्रेन के मिलक पहुंचने से पहले ही गिरोह के सदस्य रास्ते में उतर गए। पीड़ित ने जंक्शन आकर आप बीती सुनाई तो रामपुर जीआरपी को पूरा मामला ट्रांसफर किया गया।
दरअसल लुधियाना से धनबाद जाने वाली गंगा सतलज एक्सप्रेस (13308) में सफर कर रहे बिहार के रोहताश निवासी दीपक कुमार ने बताया कि वह ट्रेन के जनरल कोच में सफर कर रहे थे। सुबह 5 बजे रामपुर के पास एक महिला चोर गिरोह ने उसकी जेब से 12000 रुपये निकाल लिए। इसके अलावा कई अन्य यात्रियों की जेब पर गिरोह ने हाथ साफ किया।
हंगामा हुआ तो जंक्शन पर ट्रेन को चेक किया गया। यात्रियों ने एक महिला को पकड़कर उसके पास से 12000 रुपये बरामद कर लिए। दीपक ने बताया कि जिस महिला को पकड़ा गया, उसके अन्य साथी भी थे, जिनमें दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल था, जो मिलक के आसपास उतर गए। वहीं, पकड़ी गई महिला को बरेली जीआरपी ने रामपुर भेज दिया। फिलहाल, गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें-