बरेली: स्मार्टफोन नहीं मिले तो छात्र-छात्राओं ने कॉलेज गेट पर किया हंगामा, लगाए गंभीर आरोप

बरेली: स्मार्टफोन नहीं मिले तो छात्र-छात्राओं ने कॉलेज गेट पर किया हंगामा, लगाए गंभीर आरोप

बरेली, अमृत विचार। बरेली में सीबीगंज थाना क्षेत्र के उत्कर्ष कॉलेज में एक ओर जहां छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन बांटे जा रहे थे। कुछ छात्र-छात्राएं स्मार्टफोन न मिलने से नाराज होकर कॉलेज गेट के बाहर हंगामा करने लगे। हंगामे की सूचना मिलते ही परसाखेड़ा चौकी के साथ ही सीबीगंज थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। …

बरेली, अमृत विचार। बरेली में सीबीगंज थाना क्षेत्र के उत्कर्ष कॉलेज में एक ओर जहां छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन बांटे जा रहे थे। कुछ छात्र-छात्राएं स्मार्टफोन न मिलने से नाराज होकर कॉलेज गेट के बाहर हंगामा करने लगे। हंगामे की सूचना मिलते ही परसाखेड़ा चौकी के साथ ही सीबीगंज थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इसी दौरान कार्यवाहक थाना अध्यक्ष अंगद सिंह ने हंगामा कर रहे छात्र-छात्राओं को किसी तरह से समझा कर शांत कराया।

दरअसल, रामपुर रोड स्थित उत्कर्ष मैनेजमेंट स्कूल पर सोमवार को कैंट विधायक संजीव अग्रवाल चयनित विद्यार्थियों को स्मार्टफोन बांट रहे थे। स्मार्टफोन बांटे जाने की सूचना जब अन्य छात्र-छात्राओं को लगी तो वह कॉलेज गेट पर जमा हो गए, लेकिन उनका नाम सूची में नहीं था। जिस वजह से उन्हें स्मार्टफोन से वंचित रहना पड़ा। इससे नाराज दर्जनों छात्रों ने कॉलेज गेट के बाहर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही सीबीगंज पुलिस मौके पर पहुंच गयी और हंगामा कर रहे छात्र-छात्राओं को शांत कराया।

जिन विद्यार्थियों ने फीस जमा की है, सिर्फ उन्हीं को मिलेंगे स्मार्टफोन
छात्र-छात्राओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि कॉलेज प्रशासन का कहना है कि जिन विद्यार्थियों ने फीस जमा की है, सिर्फ उन्हीं को स्मार्टफोन मिलेंगे। वहीं इस मामले में कॉलेज के प्रधानाचार्य केके सिंह ने बताया कि सभी स्मार्टफोन पर विद्यार्थी के नाम की स्लिप लगकर आ रही है। उसका क्यूआर कोड स्कैन करने के बाद पूरा फॉर्म भरकर शासन को भेजना होता है। उन्होंने बताया कि शासन की ओर से 292 स्मार्टफोन आवंटित किए गए हैं।

प्रथम चरण में 178 स्मार्टफोन बांटे गए हैं, जबकि अन्य बचे स्मार्टफोन रविवार को दिए जाएंगे। जिन छात्रों पर स्मार्टफोन प्राप्त करने का मैसेज आया है, सिर्फ वही छात्र कॉलेज आकर स्मार्टफोन ले सकते हैं। वहीं जो छात्र-छात्राएं स्मार्टफोन लेने से वंचित हैं, उन्हें भी प्रदेश सरकार द्वितीय चरण में स्मार्टफोन देगी। साथ ही उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को गेट पर हंगामा नहीं करना चाहिए था उन्हें समझाया गया है।

ये भी पढ़ें- हाईवे पर खड़े वाहनों पर होगी कार्रवाई: एसपी अनुराग वत्स