बलिया: एक दर्जन झोपड़ियों में लगी आग, घटना में झुलसी महिला, जिला अस्पताल रेफर

बलिया। रेवती थाना क्षेत्र अंतर्गत छपरा सारीब ग्राम सभा में अज्ञात कारणों से लगी आग में 4 परिवारों की एक दर्जन रिहायशी झोपड़ी और गृहस्थी का सारा सामान व नकदी जलकर राख हो गई। अचानक लगी आग से निकलने के प्रयास में एक 55 वर्षीय महिला बुरी तरह झुलस गई। जिसे आनन-फानन में सीएचसी लाया …
बलिया। रेवती थाना क्षेत्र अंतर्गत छपरा सारीब ग्राम सभा में अज्ञात कारणों से लगी आग में 4 परिवारों की एक दर्जन रिहायशी झोपड़ी और गृहस्थी का सारा सामान व नकदी जलकर राख हो गई।
अचानक लगी आग से निकलने के प्रयास में एक 55 वर्षीय महिला बुरी तरह झुलस गई। जिसे आनन-फानन में सीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
अगलगी की इस घटना में बली यादव की दो बछिया और दो बकरियां जलकर मर गईं। आग से निकलने के प्रयास में बली यादव की पत्नी 55 वर्षीय पत्नी विजया देवी गंभीर रूप से झुलस गईं। जिन्हें आनन-फानन में सीएचसी रेवती लाया गया।
जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के पश्चात उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। छपरा सारिब के पूर्व प्रधान मनोज यादव ने पीड़ित परिवारों को सहायता दिए जाने की मांग जिला प्रशासन से की है।
पढ़ें- लखनऊ: रंगदारी न मिलने पर आरोपियों ने युवक को जिंदा जलाया, पुलिस ने कहा- खुद ही लगाई आग