केजीएमयू के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग का 75वां स्थापना दिवस मनाने पहुंचे पूर्व चिकित्सक व छात्र

लखनऊ। राजधानी के केजीएमयू स्थित रेस्पिरेटरी मेडिसन विभाग ने रविवार को अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में 75 वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर इंटरनेशनल रेस्पिरेटरी कान्फ्रेंस और केजीएमयू-केसीएच एल्युमिनाई मीट का आयोजन किया गया। जिसमें रेस्परेटरी मेडिसिन विभाग के पूर्व चिकित्सकों और छात्रों ने बीते लम्हों को याद किया, साथ ही चिकित्सा …
लखनऊ। राजधानी के केजीएमयू स्थित रेस्पिरेटरी मेडिसन विभाग ने रविवार को अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में 75 वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर इंटरनेशनल रेस्पिरेटरी कान्फ्रेंस और केजीएमयू-केसीएच एल्युमिनाई मीट का आयोजन किया गया। जिसमें रेस्परेटरी मेडिसिन विभाग के पूर्व चिकित्सकों और छात्रों ने बीते लम्हों को याद किया, साथ ही चिकित्सा के क्षेत्र में किये जा रहे नवीन तकनीक तथा शोधों पर विचार प्रस्तुत किये।
इस अवसर पर केजीएमयू के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. बिपिन पुरी ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में इस संस्थान ने कई कीर्तिमान बनाये हैं। उन्होंने बताया कि केजीएमयू के रेस्पिरेट्री विभाग ने पिछले 75 वर्षों में 300 से ज्यादा चेस्ट फिजिशियन दिए हैं। इस अवसर पर कुलपति ने ई-सोविनियर और केजीएमयू-केसीएच एल्युमिनाई डायरेक्टरी का विमोचन किया।
बताया जा रहा है कि केजीएमयू के रेस्पिरेट्री मेडिसिन विभाग ने बीते दस सालों में जांच तथा उपचार के मामले में आधुनिक और उच्चतम श्रेणी की तकनीक और प्रक्रिया को विकसित करने में लगा रहा है। इस विभाग में कई अन्य क्लीनिक भी चलायी जा रही हैं।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ: केजीएमयू में स्वास्थ्यकर्मी से बंद कमरे में कराया गया उठक-बैठक! वीडियो वायरल