बुलंदशहर में कलयुगी पिता गिरफ्तार, बेटियों ने की थी शिकायत, जानें मामला

बुलंदशहर में कलयुगी पिता गिरफ्तार, बेटियों ने की थी शिकायत, जानें मामला

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के सियाना थाने में तीन बेटियों की शिकायत पर पिता को बुरी नियत से छेड़खानी और अश्लील हरकत करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि क्षेत्र के ग्राम बिहटा निवासी तीन बहनों ने शुक्रवार को उनसे मिलकर …

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के सियाना थाने में तीन बेटियों की शिकायत पर पिता को बुरी नियत से छेड़खानी और अश्लील हरकत करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि क्षेत्र के ग्राम बिहटा निवासी तीन बहनों ने शुक्रवार को उनसे मिलकर लिखित शिकायत की थी कि उनका पिता जाकिर सभी बहनों के साथ छेड़खानी अश्लील हरकतें करता है और मना करने पर डराता धमकाता है।

एसएसपी ने शिकायत की जांच कर दोषी के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश थाना पुलिस को दिए थे। पुलिस की जांच में आरोप सही पाए गए। इसी आधार पर पिता जाकिर के विरुद्ध आईपीसी की धारा 354 354 ए 354 बी 323 506 और पोक्सो अधिनियम की धारा 4 /8के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने आरोपी पिता जाकिर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें:-हरदोई: प्रेमी युगल की गोली मारकर हत्या! सीएचसी भवन के अंदर मिला दोनों का शव, जांच में जुटी पुलिस

ताजा समाचार