संभल : शहर के यशोदा और शंकर चौराहे से हटवाया अतिक्रमण, अवैध स्लैब भी तोड़ा

संभल, अमृत विचार। शहर में इन दिनों प्रशासन का अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी है। बीते तीन दिनों से पालिका की टीम शहर के सार्वजनिक स्थलों और सरकारी जमीनों से अवैध कब्जा हटवा रही है। बुलडोजर की मदद से लगातार अनधिकृत कब्जे तोड़े जा रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को प्रशासन ने यशोदा चौराहे पर …
संभल, अमृत विचार। शहर में इन दिनों प्रशासन का अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी है। बीते तीन दिनों से पालिका की टीम शहर के सार्वजनिक स्थलों और सरकारी जमीनों से अवैध कब्जा हटवा रही है। बुलडोजर की मदद से लगातार अनधिकृत कब्जे तोड़े जा रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को प्रशासन ने यशोदा चौराहे पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। चेतावनी दी गई कि दोबारा अगर अतिक्रमण किया तो कार्रवाई की जाएगी।
शनिवार सुबह छह बजे एसडीएम अभिनव गोपाल के नेतृत्व में पालिका और पुलिस की टीम की मदद से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। सबसे पहले एसडीएम यशोदा चौराहे पर पहुंचे। उनके साथ ईओ रामपाल सिंह भी मौजूद थे। पुलिस की मौजूदगी वह स्वयं हाथ में डंडा लेकर अतिक्रमण हटवाने लगे। यहां दुकानदारों ने टीन शेड लगाकर आगे तक अतिक्रमण किया था। बुलडोजर की मदद से टीन शेड को हटवा दिया गया। स्लैब डालकर किए गए अतिक्रमण को भी तोड़वा दिया गया।
इसके बाद शंकर चौराहे पर भी अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का डंडा चला। अतिक्रमण के खिलाफ सुबह सुबह हुई कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कई दुकानदारों ने तो अपने आप ही टीन शेड हटा दिया। एसडीएम ने अतिक्रमणकारियों से कहा कि भविष्य में दुकान से आगे बढ़ाकर अतिक्रमण किया तो कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अवैध कब्जों और शहर में हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगी। प्रशासन के आदेश को न मानने पर कार्रवाई के साथ जुर्माना भी वसूला जाएगा।
ये भी पढ़ें : अमरोहा : गंगा में डूबे युवक की दूसरे दिन भी तलाश जारी