पीलीभीत: हेलीकॉप्टर से दुल्हनिया को विदा करा कर ले गए दूल्हे राजा, देखने वालों का उमड़ा हुजूम 

पीलीभीत: हेलीकॉप्टर से दुल्हनिया को विदा करा कर ले गए दूल्हे राजा, देखने वालों का उमड़ा हुजूम 

पीलीभीत, अमृत विचार। रेलवे कर्मचारी की बेटी की विदा कुछ इस अदांज में हुई कि लोग देखते ही रह गए। संभल से बारात लेकर पीलीभीत पहुंचे दूल्हाराजा सात फेरे लेने के बाद शुक्रवार को अपनी दुल्हनिया को हेलीकॉप्टर से विदा करा ले गया। बेटी की इस विदा को देखकर मायके वाले भी खुशी से फूले …

पीलीभीत, अमृत विचार। रेलवे कर्मचारी की बेटी की विदा कुछ इस अदांज में हुई कि लोग देखते ही रह गए। संभल से बारात लेकर पीलीभीत पहुंचे दूल्हाराजा सात फेरे लेने के बाद शुक्रवार को अपनी दुल्हनिया को हेलीकॉप्टर से विदा करा ले गया। बेटी की इस विदा को देखकर मायके वाले भी खुशी से फूले नहीं समाएं। इधर, हेलीकॉप्टर को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

शहर के मोहल्ला नखासा के रहने वाले मनोज कुमार रेलवे में बतौर लिपिक के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने अपनी बेटी शिप्रा की शादी संभल जिले के रहने वाले शिवम रौजोरिया के साथ तय की थी। गुरुवार को शिवम अपने परिवार वालों के साथ धूमधाम से बरात लेकर शिप्रा के घर पहुंचे। जहां शिप्रा के साथ सात फेरे लेकर एक दूसरे का साथ निभाने का वादा किया।

रातभर वैवाहिक कार्यक्रमों का दौर चला। इधर, विदाई की तैयारियां भी रात में ही चलती रहीं। शिवम बीटीसी धारक हैं। शुक्रवार को शिवम की ओर से शिप्रा को अपने घर ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की थी। हालांकि गुरुवार तक हेलीकॉप्टर की परमीशन नहीं मिल सकी थी। लेकिन शुक्रवार को परमीशन मिलने के बाद ड्रमंड कॉलेज में बने हैलीपेड पर हेलीकॉप्टर उतरा गया।

यह हैलीपेड कोई आम नहीं है। चुनावी दौर में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ, गृहमंत्री अमित शाह और सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव जैसे राजनेताओं का हैलीकॉप्टर भी यहां ही उतरा था। हैलीकॉप्टर को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। शिवम और शिप्रा के वहां पहुंचने के बाद दोनों हेलीकॉप्टर में बैठकर संभल के लिए उड़ान भर गए। शिप्रा के पिता मनोज ने बताया कि उन्होंने बेटी शिप्रा को हेलीकॉप्टर में विदा होने का सपना सोचा था। जो आज पूरा हो गया।

ये भी पढ़ें-

पीलीभीत: एक दिन में परीक्षक को जांचना होंगी 50 कॉपियां

ताजा समाचार

अयोध्या: अकीदत के साथ अदा हुई रमजान के तीसरे जुमे की नमाज  
'एक राष्ट्र-एक चुनाव विकसित भारत के लिए जरूरी': Kanpur के सीएसजेएमयू में यूथ पार्लियामेंट में वक्ताओं ने रखे विचार
'हम कूड़ादान नहीं हैं', न्यायमूर्ति वर्मा के स्थानांतरण पर बोला हाईकोर्ट बार एसोसिएशन 
US : संघीय अदालत न्यायाधीशों की शक्ति को सीमित करें, डोनाल्ड ट्रंप ने किया आग्रह 
Kanpur में अब बिना जियो टैग के नहीं होगी मकान और जमीन की रजिस्ट्री, नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, जानिए पूरा मामला
राष्ट्रधारक दल ने सैयद सालार मसूद की दरगाह के न्यायिक सर्वे के लिए किया प्रदर्शन, PM और CM के नाम दिया ज्ञापन