हल्द्वानी में नहीं थम रही बिजली कटौती, आमजन के साथ चढ़ा व्यापारियों का पारा

हल्द्वानी,अमृत विचार। अघोषित बिजली की कटौती से व्यापारियों का पारा भी चढ़ गया है। व्यापारियों ने बिजली विभाग को चेतावनी दी है कि यदि जल्द बिजली की कटौती नहीं रोकी गयी तो उग्र आंदोलन करने के लिये बाध्य होना पड़ेगा। उनका कहना है कि हर दिन बिना सूचना के बिजली की कटौती होने से व्यापार …
हल्द्वानी,अमृत विचार। अघोषित बिजली की कटौती से व्यापारियों का पारा भी चढ़ गया है। व्यापारियों ने बिजली विभाग को चेतावनी दी है कि यदि जल्द बिजली की कटौती नहीं रोकी गयी तो उग्र आंदोलन करने के लिये बाध्य होना पड़ेगा। उनका कहना है कि हर दिन बिना सूचना के बिजली की कटौती होने से व्यापार प्रभावित हो रहा है।
देवभूमि व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह चड्ढा की अध्यक्षता में पटेल चौक में व्यापारियों की बैठक हुई। लगातार बिजली की कटौती से व्यापारियों में आक्रोश है। बिजली की आंख-मिचौली से स्कूल के बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। उद्योगों पर भी असर पड़ रहा है।
बैठक में महानगर अध्यक्ष गोविंद बगडवाल, महामंत्री राजीव जायसवाल, दलजीत सिंह, मुकेश ढिंगरा, पंकज कपूर, जसविंदर सिंह भसीन, रविंद्र बाली, पंकज गुप्ता, प्रेम चौधरी, मनीष वर्मा, अनवर उल्ला सिद्दकी, परविंदर, प्रिंस, आरिफ, विपिन पलिया राजेंद्र बमेठा, पंकज गुप्ता आदि उपस्थित रहे।