नवाब मलिक की न्यायिक हिरासत छह मई तक बढ़ी

मुंबई। मुंबई की एक विशेष अदालत ने शुक्रवार को भगोड़े डॉन दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों की गतिविधियों से जुड़े धनशोधन की जांच में महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक की न्यायिक हिरासत छह मई तक बढ़ा दी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राकांपा के वरिष्ठ नेता मलिक (62) को धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दर्ज …
मुंबई। मुंबई की एक विशेष अदालत ने शुक्रवार को भगोड़े डॉन दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों की गतिविधियों से जुड़े धनशोधन की जांच में महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक की न्यायिक हिरासत छह मई तक बढ़ा दी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राकांपा के वरिष्ठ नेता मलिक (62) को धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दर्ज मामले में 23 फरवरी को गिरफ्तार किया था। मलिक को शुक्रवार को उनकी पिछली जेल हिरासत की समाप्ति पर विशेष न्यायाधीश आर एन रोकाडे के समक्ष पेश किया गया था।
केंद्रीय जांच एजेंसी ने मामले में मलिक के खिलाफ बृहस्पतिवार को 5,000 पन्नों का आरोपपत्र दाखिल किया था। ईडी का मामला हाल ही में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) द्वारा वैश्विक आतंकवादी एवं 1993 के मुंबई बम विस्फोटों के मुख्य आरोपी इब्राहिम और उसके सहयोगियों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि (निरोधक) अधिनियम (यूएपीए) के तहत दर्ज प्राथमिकी पर आधारित है। ईडी ने दावा किया है कि मलिक ‘‘आतंक के वित्तपोषण’’ में सक्रिय रूप से शामिल थे।
इसे भी पढ़ें-
छात्रों, कर्मचारियों को बिना थर्मल स्कैनिंग के स्कूल में प्रवेश न करने दिया जाए: दिल्ली सरकार