सीएम योगी की पहल, अब राज्य अतिथि गृह में ठहरेंगे फरियादी, जलपान का होगा इंतजाम
लखनऊ। सीएम योगी से मिलने आए फरियादियों को अब राज्य अतिथि गृह में न केवल ठहराया जाएगा बल्कि वाहन से उन्हें मुख्यमंत्री आवास तक ले जाया जाएगा। गुरुवार को सुबह आठ बजे से इस नई व्यवस्था की शुरुआत हुई तो फरियादियों के चेहरे खिल उठे। गौतमपल्ली थाना प्रभारी सुखबीर सिंह भदौरिया ने बताया कि मुख्यमंत्री …
लखनऊ। सीएम योगी से मिलने आए फरियादियों को अब राज्य अतिथि गृह में न केवल ठहराया जाएगा बल्कि वाहन से उन्हें मुख्यमंत्री आवास तक ले जाया जाएगा। गुरुवार को सुबह आठ बजे से इस नई व्यवस्था की शुरुआत हुई तो फरियादियों के चेहरे खिल उठे।
गौतमपल्ली थाना प्रभारी सुखबीर सिंह भदौरिया ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर इस नई व्यवस्था की शुरुआत की गई। इससे न केवल दूर दराज से आए फरियादियों को सहूलियत होगी बल्कि तेज धूप से राहत भी मिलेगी। मुख्यमंत्री आवास पर होने वाली भीड़ से भी निजात मिलेगी।
राज्य अतिथि गृह में फरियादियों के बैठने के लिए न केवल कुर्सियों का इंतजाम होगा बल्कि जलपान की भी व्यवस्था होगी। इसकी जिम्मेदारी भी थाना प्रभारी को दी गई है।
पढ़ें- मुख्यमंत्री योगी का दावा, भाजपा राज में बढ़ा राजस्व, प्रति व्यक्ति आय भी बढ़ी