हरदोई: अनहोनी के डर से कांप रहा बाप का कलेजा, फरियाद करने के बाद भी पुलिस नहीं दे रही ध्यान

हरदोई। एक बाप अपने जिगर के टुकड़े की खातिर दर-दर भटकने के लिए मजबूर है। 49 दिनों से उसका कुछ पता नहीं चल रहा है।बेबस बाप हर पल किसी अनहोनी के होने से काफी डरा हुआ है। इस दर्द के अलावा उसे इस बात की कसक और भी है कि फरियाद करने के बाद भी …
हरदोई। एक बाप अपने जिगर के टुकड़े की खातिर दर-दर भटकने के लिए मजबूर है। 49 दिनों से उसका कुछ पता नहीं चल रहा है।बेबस बाप हर पल किसी अनहोनी के होने से काफी डरा हुआ है। इस दर्द के अलावा उसे इस बात की कसक और भी है कि फरियाद करने के बाद भी इलाकाई पुलिस ने अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया। नतीजतन दहशत और दूनी हो गई है।
बात पिहानी थाने के हन्न पसिगवां निवासी राजू राठौर बेटा बैजू ने बताया है कि उसका बेटा संतोष राज मिस्त्री है। वह जहानीखेड़ा बरबर तिराहे पर झोपड़ी डाल कर रहता था। 4 मार्च को वह मज़दूरी के हिसाब-किताब का 50 हज़ार रुपए ले कर घर लौट रहा था। इसी बीच छैलू बेटा श्रीकृष्ण और वेदराम राठौर की विधवा पिंकी उसे रास्ते से बहका कर बाइक से अपने साथ कही ले गए।
वही गांव के वीरपाल बेटा रामाधीन और उसकी पत्नी रामदेवी ने संतोष को उन दोनों के साथ जाते हुए देखा था। इसके बाद से संतोष का कुछ पता नहीं चला। राजू राठौर का कहना है कि उसने सभी नाते-रिश्तेदारों के यहां संतोष की खोज की, लेकिन कही से कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद उसने 16 मार्च को जहानीखेड़ा पुलिस चौकी में तहरीर दी।
तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने खुट तक नहीं की। नतीजतन हर पल किसी अनहोनी के होने का डर घर कर चुका है। एसपी से अपनी गुहार लगाने पहुंचे राजू का कहना है कि पुलिस की थोड़ी सी सख्ती किसी अनहोनी को होने से बचा सकती है। उसने एसपी से इंसाफ की गुहार लगाई है।
जाओ,जा कर ढूंढो
बेबस बाप राजू ने बताया है कि वह जब पुलिस के पास पहुंचा,तो उससे बड़ी बेबाकी से कहा गया कि ‘बेटा तुम्हारा है,जाओ तुम्हीं जा कर ढूंढ लो,बार-बार क्यो आते हो’ पुलिस की इस कथनी से उसकी करनी पर सवालिया निशान लग रहा है।
दौड़ते-दौड़ते घिस गईं पैरों की चप्पल
संतोष के बाप राजू का कहना है कि वह जब जहानीखेड़ा पुलिस चौकी पहुंचता है तो उसे थाने जाने को कहा जाता है और जब वह थाने जाता है तो उसे पुलिस चौकी भेज दिया जाता है। इस तरह थाना-चौकी की दौड़ लगाते-लगाते उसके पैरों की चप्पलें तक घिस गईं, लेकिन पुलिस को उस पर तरस नहीं आया।
यह भी पढ़ें-हरदोई: प्रधानाध्यापक पर भ्रष्टाचार और अनियमितता के लगे गंभीर आरोप, जांच में जुटे लोकायुक्त