वाराणसी: मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने काशी विश्वनाथ मंदिर में किया दर्शन-पूजन

वाराणसी। भारत यात्रा पर आये मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ और उनकी पत्नी कविता जगन्नाथ ने गुरुवार को यहां काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया। उन्होंने नवनिर्मित काशी विश्वनाथ धाम का भ्रमण भी किया। वाराणसी के आयुक्त दीपक अग्रवाल ने उन्हें परिसर के निर्माण कार्यों और सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। प्रधानमंत्री जगन्नाथ वर्ष …
वाराणसी। भारत यात्रा पर आये मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ और उनकी पत्नी कविता जगन्नाथ ने गुरुवार को यहां काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया। उन्होंने नवनिर्मित काशी विश्वनाथ धाम का भ्रमण भी किया। वाराणसी के आयुक्त दीपक अग्रवाल ने उन्हें परिसर के निर्माण कार्यों और सुविधाओं के बारे में जानकारी दी।
प्रधानमंत्री जगन्नाथ वर्ष 2019 में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए वाराणसी आये थे। उस समय भी वह मंदिर परिसर में आये थे। इस बार की यात्रा के दौरान उन्होंने दशाश्वमेध घाट पर अपने दिवंगत पिता मारीशस के पूर्व प्रधानमंत्री अनिरुद्ध जगन्नाथ की अस्थियों का गंगा में विसर्जन किया।
स्व. जगन्नाथ की पत्नी सरोजिनी जगन्नाथ भी अपने पुत्र के साथ भारत यात्रा पर आई हैं। उन्होंने बुधवार को मिर्ज़ापुर में विंध्याचल स्थित विंध्यवासिनी मंदिर में दर्शन पूजन किया। मेहमान नेता के पूर्वज वाराणसी के निकटवर्ती जिले बलिया से मॉरीशस गए थे।
यह भी पढ़ें:-मॉरीशस के अविनाश पांडू को भारोत्तोलन का पहला हाई परफार्मेंस निदेशक किया गया नियुक्त