सीबीआई की तर्ज पर प्रदेश में भी बनेगी जांच एजेंसी, सीएम योगी ने दिये निर्देश

लखनऊ। केंद्रीय जांच ब्यूरो की तर्ज पर राज्य में भी जांच एजेंसी बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को गृह विभाग की कार्ययोजना के प्रस्तुतीकरण के दौरान इस सिलसिले में निर्देश जारी किये। मुख्यमंत्री ने कहा कि जांच व अन्वेषण की व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के क्रम में …
लखनऊ। केंद्रीय जांच ब्यूरो की तर्ज पर राज्य में भी जांच एजेंसी बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को गृह विभाग की कार्ययोजना के प्रस्तुतीकरण के दौरान इस सिलसिले में निर्देश जारी किये। मुख्यमंत्री ने कहा कि जांच व अन्वेषण की व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के क्रम में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की तर्ज पर प्रदेश में 100 दिनों के अन्दर यूपी स्पेशल पुलिस स्टेबलिशमेंट एक्ट तैयार कराया जाए।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीबीआई देश की नोडल पुलिस एजेंसी है जो बहुआयामी ढंग से कार्य करती है। यह स्पेशल पुलिस स्टेबलिशमेंट एक्ट के तहत कार्य करती है। यह केंद्र के सभी विभागों में रिश्वतखोरी के साथ ही अपराधिक घटनाओं की जांच करती है। आय से अधिक सम्पत्पि के मामले भी कार्य करती है। प्रदेश में इस तरह की एजेंसी बनने पर राज्य सरकार अपने स्तर से वृहद स्तर पर जांच कार्रवाई को बढ़ा सकेगी।
यह भी पढ़ें:- CM योगी का बड़ा फैसला, इन शर्तों के साथ चल सकते हैं लाउडस्पीकर और माइक