महेश चंद्र हत्याकांड बरेली: मानसिक अस्पताल के तीन कर्मचारियों पर शक

महेश चंद्र हत्याकांड बरेली: मानसिक अस्पताल के तीन कर्मचारियों पर शक

अमृत विचार, बरेली। मानसिक अस्पताल में तैनात टेलर की हत्या मामले में पुलिस ने जांच करते हुए 20 लोगों के बयान दर्ज किए है। इसके साथ ही पुलिस तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस का मानना है कि इन्हीं तीनों में से किसी ने टेलर की हत्या कर शव …

अमृत विचार, बरेली। मानसिक अस्पताल में तैनात टेलर की हत्या मामले में पुलिस ने जांच करते हुए 20 लोगों के बयान दर्ज किए है। इसके साथ ही पुलिस तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस का मानना है कि इन्हीं तीनों में से किसी ने टेलर की हत्या कर शव को जलाया है।

बता दें कि जौहरपुर निवासी महेश चंद्र पुत्र राम सेवक का शव मंगलवार की शाम मानसिक अस्पताल में ही जली हुई हालत में मिला था। बुधवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला की उसकी पहले गला दबाकर हत्या की गई थी। बाद में उसपर पेट्रोल डालकर जलाया गया था। पुलिस ने 20 लोगों से पूछताछ के बाद तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है।

ये तीनों अस्पताल में ही चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। पुलिस पूछताछ में तीनों अपने बयानों में बार-बार बदलाव कर रहे हैं। हालांकि पुलिस को अब तक सीसीटीवी में कुछ नहीं मिला है। पुलिस को अब तक महेश चंद्र की हत्या की वजह समझ नहीं आ रही है। परिवार ने किसी रंजिश से भी इनकार किया है।

रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी
पुलिस मामले की जांच कर रही है। तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- बरेली: शहरी आवास की कराई जाएगी जांच, टीम बनाने की तैयारी- डूडा

 

ताजा समाचार