पत्नी से मिले धोखे के बाद सुसाइड करने वाले थे दिनेश कार्तिक, फिर इस तरह बदली जिंदगी

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2022) के 15वें सीजन में शानदार फॉर्म में दिख रहे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज एक समय अपनी जिंदगी को खत्म कर देना चाहते थे, जब उनके दोस्त ने उन्हें धोखा दिया। उनके करीबी दोस्त ने उनकी पहली पत्नी को प्रेगनेंट कर दिनेश कार्तिक की जिंदगी में भूचाल ला …
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2022) के 15वें सीजन में शानदार फॉर्म में दिख रहे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज एक समय अपनी जिंदगी को खत्म कर देना चाहते थे, जब उनके दोस्त ने उन्हें धोखा दिया। उनके करीबी दोस्त ने उनकी पहली पत्नी को प्रेगनेंट कर दिनेश कार्तिक की जिंदगी में भूचाल ला दिया था। दिनेश कार्तिक को जब पता चला कि उनकी पत्नी और उनके दोस्त के बीच अफेयर चल रहा है तो उसकी जिंदगी एक दम थम गई। दिनेश कार्तिक को जब उनके सबसे खास दोस्त और उनकी पहली पत्नी ने उन्हें धोखा दिया तो वो डिप्रेशन में चले गए थे कि सुसाइड करने के बारे में सोचने लगे थे।
साथी खिलाड़ी ने दिया धोखा
साल 2007 में दिनेश ने अपने बचपन की दोस्त निकिता वंजारा से शादी की थी। लेकिन, शादी के कुछ साल बाद ही इंडियन क्रिकेटर टीम के खिलाड़ी मुरली विजय से निकिता का अफेयर शुरू हो गया। जिसके बाद वह मुरली के बच्चे की मां बनने वाली थीं। ये बात कार्तिक को छोड़ तमिलनाडु के सभी खिलाड़ियों को पता थी। अचानक एक दिन निकिता ने कार्तिक को इस सच्चाई के बारे में बताया और उनसे तलाक लेने की बात कही।
सुसाइड करना चाहते थे दिनेश कार्तिक
सारी सच्चाई जानने बाद दिनेश ने निकिता से तलाक ले लिया, जिसके बाद निकिता मुरली विजय के साथ रहने लगीं। आपको बता दें कि मुरली विजय आईपीएल में चेन्नई के खेल रहे थे और प्रदर्शन भी शानदार था, जिसके चलते उनको टीम इंडिया में प्लेस दिया गया। अपनी जिंदगी में आए भूचाल के कारण दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन इतना खबरा हुआ कि उनको टीम से बाहर कर दिया गया। इतन ही नहीं खराब फॉर्म के कारण तमिलनाडु क्रिकेट टीम की कप्तानी कार्तिक से छीन कर मुरली विजय को दे सौंप दी गई। कार्तिक अपनी जिंदगी से इतने परेशान हो गए कि वो डिप्रेशन में जा कर सुसाइड करने की सोचने लगे।

दीपिका के प्यार ने दिनेश कार्तिक को दी नई जिंदगी
लेकिन इसके बाद उनकी जिंदगी में नया मोड़ तब आया जब दिनेश दोबारा अपने ट्रेनर के कहने पर वह जिम में गए और ट्रेनिंग फिर शुरू की। वहीं पर कुछ समय बाद उनकी मुलाकात जिम में ही भारत की स्क्वॉश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल से हुई। दीपिका और दिनेश की अच्छी दोस्ती हो गई। कार्तिक नेट्स पर दोबारा अभ्यास करने लगे और घरेलू मैचों में भी रन बनाने लगे। दीपिका ने कदम-कदम पर उनका साथ दिया। एक बार फिर उनको टीम इंडिया के लिए चुना गया। कुछ दिन बाद उन्होंने दीपिका से शादी की। इस दौरान दीपिका प्रेगनेंट हुईं और 2021 में जुड़वा बेटों को जन्म दिया। इसके बाद कार्तिक ने खेलना बंद कर दिया और कॉमेंट्री करने लगे। इस फील्ड में भी अपने प्रदर्शन से वे छा गए। बता दें कि आईपीएल में दिनेश कार्तिक कोलकाता के कप्तान भी बने।