कोरोना से ध्यान नहीं हटा, पूरी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद- गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

कोरोना से ध्यान नहीं हटा, पूरी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद- गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

भोपाल। देश में एक बार फिर कोरोना के मामलों की संख्या बढ़ने के बीच मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि कोरोना से निपटने की सारी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद है, चाहे कोई भी वैरीअंट हो। डॉ मिश्रा ने आज संवाददाताओं से कहा कि राज्य में सरकार ने कोरोना से ध्यान नहीं हटाया है, …

भोपाल। देश में एक बार फिर कोरोना के मामलों की संख्या बढ़ने के बीच मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि कोरोना से निपटने की सारी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद है, चाहे कोई भी वैरीअंट हो। डॉ मिश्रा ने आज संवाददाताओं से कहा कि राज्य में सरकार ने कोरोना से ध्यान नहीं हटाया है, सैंपल लेने की प्रक्रिया और टीकाकरण लगातार जारी है।

मुख्यमंत्री खुद कोरोना की स्थितियों पर नजर रखे हुए हैं। राज्य में कोरोना को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6 नए मामले सामने आए हैं। इस अवधि में 10 लोगों ने संक्रमण को मात दी है। वर्तमान में राज्य में कोरोना के 45 सक्रिय मामले हैं। पिछले 24 घंटे में 7 हजार 854 सैंपल कोरोना की जांच हेतु लिए गए। डॉ मिश्रा ने बताया कि राज्य में संक्रमण दर वर्तमान में 0.01 फीसदी और रिकवरी दर 98.7 फीसदी है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली में एक बार फिर मास्क नहीं पहनने पर कट सकता है चालान, DDMA की अहम बैठक आज