हल्द्वानी: कलसिया पुल- भारी वाहनों का और बढ़ सकता है इंतजार

हल्द्वानी, अमृत विचार। वैली ब्रिज पर भारी वाहनों की नो-एंट्री खुलने का समय और बढ़ सकता है। एनएच पुल पूरी तरह से दुरुस्त करने के बाद विशेषज्ञों से जांच करायेगा। इसके बाद ही भारी वाहनों का आवागमन बहाल करने पर फैसला लिया जायेगा। हल्द्वानी-नैनीताल मार्ग पर काठगोदाम पुलिस चौकी के पास कलसिया पुल के कमजोर होने …
हल्द्वानी, अमृत विचार। वैली ब्रिज पर भारी वाहनों की नो-एंट्री खुलने का समय और बढ़ सकता है। एनएच पुल पूरी तरह से दुरुस्त करने के बाद विशेषज्ञों से जांच करायेगा। इसके बाद ही भारी वाहनों का आवागमन बहाल करने पर फैसला लिया जायेगा।
हल्द्वानी-नैनीताल मार्ग पर काठगोदाम पुलिस चौकी के पास कलसिया पुल के कमजोर होने के बाद उसे तोड़ दिया गया था। पुल को बनाने के लिए दो बार टेंडर प्रक्रिया हुई लेकिन एक भी ठेकेदार काम लेने के लिये आगे नहीं आया। टेंडर नहीं हो पाने से कलसिया पुल का निर्माण अटका पड़ा है तो वहीं, वीरभट्टी से लाये गये वैली ब्रिज पर अभी भारी वाहनों की आवाजाही शुरू नहीं की है।
ब्रिज की मरम्मत के साथ ही उसे मजबूत बनाने का काम चल रहा है। इधर, 20 से 21 अप्रैल तक भारी वाहनों को आवागमन की अनुमति देने की बात कही जा रही थी लेकिन पुल के भारवहन की जांच के चलते इससे देरी हो सकती है।
ब्रिज पर काम चल रहा है। कोशिश की जा रही है जल्द ही इसे पूरा कर लिया जाये। विशेषज्ञों की जांच के बाद भारी वाहनों के आवागमन पर फैसला लिया जायेगा।
– एमबी थापा, एई, एनएच