धोखेबाज पति की तलाश में उत्तराखंड से रायबरेली पहुंची पत्नी, एसपी से लगाई इंसाफ की गुहार

धोखेबाज पति की तलाश में उत्तराखंड से रायबरेली पहुंची पत्नी, एसपी से लगाई इंसाफ की गुहार

रायबरेली। 1985 में राजकपूर के निर्देशन बनी फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ की कहानी आपको याद होगी। जिसमें एक पहाड़ी लड़की ने अपने पति की तलाश में भटकते हुए उसके घर जा पहुंची थी। मंगलवार को रायबरेली में इसकी पटकथा यथार्थ में चित्रित हुई है। उत्तराखंड की एक युवती अपने धोखेबाज पति की तलाश में …

रायबरेली। 1985 में राजकपूर के निर्देशन बनी फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ की कहानी आपको याद होगी। जिसमें एक पहाड़ी लड़की ने अपने पति की तलाश में भटकते हुए उसके घर जा पहुंची थी। मंगलवार को रायबरेली में इसकी पटकथा यथार्थ में चित्रित हुई है। उत्तराखंड की एक युवती अपने धोखेबाज पति की तलाश में रायबरेली पहुंची है और इंसाफ के लिए एसपी की चौखट पर दस्तक दिया है। उत्तराखंड के हरिद्वार की रहने वाली श्रद्धा ने एसपी ऑफिस पहुंचकर जो आप बीती सुनाई, उसे सुनकर हर कोई मर्माहत है।

युवती का आरोप है कि रायबरेली के सताव में रहने वाले सुरेंद्र कुमार से उसको प्यार हुआ और 23 जुलाई 2020 को सुरेंद्र कुमार ने उससे शादी की थी। तब से वह डेढ़ साल तक वो युवती के साथ रहा। फिर वह नौकरी के बहाने गुजरात चला गया। गुजरात से जब वह लौटा तो युवती से कहा कि 6 महीने बाद मैं तुम्हें गुजरात ले जाऊंगा। लेकिन फिर वह नहीं लौटा। युवती के पास जो भी शादी के कागज और जेवर थे वह भी वह अपने साथ उठा लाया था।

पीड़िता का आरोप है कि अब उसने उसके सारे नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिए हैं। फोन नहीं उठाता है। उसके बाद युवती ने फेसबुक के जरिए उसके घरवालो का पता हासिल किया। उसके बाद जानकारी हुई कि उसने 11 अप्रैल को दूसरी सगाई कर ली है। युवती शिकायत लेकर गुरबक्श गंज थाने में गई थी। वहां पर उसकी फरियाद नहीं सुनी गई। उसके बाद मंगलवार को युवती पुलिस कप्तान ऑफिस पहुंची है। पीड़िता ने इंसाफ की गुहार लगाई है। पुलिस अधिकारी मामले में जांच और कार्रवाई का आश्वासन दे रहें है। किंतु युवती अपने साहिबा को हासिल करने की जिद करके रायबरेली में हीं रुकी हुई है।

यह भी पढ़ें:-रुद्रपुर: मोबाइल लूटने आये उचक्के बाइक व मोबाइल छोड़कर भागे