गाजियाबाद: कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर विद्यालय निरीक्षक ने दिए निर्देश, स्कूलों में कोविड गाइड लाइन का हो पालन

गाजियाबाद। गाजियाबाद में कोरोना के चलते नये नियम आ गए है। सभी विद्यालयों में अब विद्यार्थियों और शिक्षकों समेत सभी स्टाफ को मास्क लगाना अति अनिवार्य कर दिया गया है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा निर्देश दिए गए जो सभी विद्यालयों को पालन करना पड़ता है। जानकारी के मुताबिक …
गाजियाबाद। गाजियाबाद में कोरोना के चलते नये नियम आ गए है। सभी विद्यालयों में अब विद्यार्थियों और शिक्षकों समेत सभी स्टाफ को मास्क लगाना अति अनिवार्य कर दिया गया है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा निर्देश दिए गए जो सभी विद्यालयों को पालन करना पड़ता है।
जानकारी के मुताबिक आपको बतादें कि इंडिपेंडेंट फेडरेशन द्वारा एक पत्र जारी किया गया है कि सभी विद्यालयों से अपील की है कि सभी विद्यार्थियों से मास्क लगवाया और स्कूलों के सभी शिक्षकों को भी मास्क लगाना है। इसके अलावा विद्यार्थियों से शारीरिक दूरी का पालन कराने के साथ विद्यालयों में सेनिटाइजेशन की भी व्यवस्था की जाए।
जिसके बाद जिला के विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार द्विवेदी ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए सभी विद्यालयों में विद्यार्थियों और शिक्षकों और अन्य स्टाफ को मास्क लगाने के साथ शारीरिक दूरी का भी पालन करना होगा।
इंडिपेंडेंट स्कूल्स फेडरेशन के अध्यक्ष डा. सुभाष जैन ने बताया कि विद्यालयों को पत्र जारी कर कोविड से बचाव के लिए दिशानिर्देश दिए गए हैं। साथ ही 12 से 17 साल तक के सभी विद्यार्थियों को कोविड वैक्सीनेशन की पहली और दूसरी डोज लगवाने की भी अपील की गई है। और सुरक्षा के साथ नियमों का पालन करने के भी आदेश दिए है।
यह भी पढ़ें-नोएडा में नहीं थम रहे कोरोना के मामले, 24 घंटे में मिले 107 संक्रमित