मुरादाबाद : परिजनों संग धरने पर बैठा आरिफ, दोबारा नौकरी पर रखने की मांग

मुरादाबाद, अमृत विचार। शहर के दौलत बाग गली नंबर पांच निवासी आरिफ नगर आयुक्त के पीलीकोठी स्थित शिविर कार्यालय पर परिजनों के साथ धरने पर बैठा है। उसने नगर आयुक्त और जिलाधिकारी को पत्र देकर अपने गलती की माफी मांगते हुए फिर से नौकरी पर रखने की गुहार लगा रहा है। आरिफ का कहना है …
मुरादाबाद, अमृत विचार। शहर के दौलत बाग गली नंबर पांच निवासी आरिफ नगर आयुक्त के पीलीकोठी स्थित शिविर कार्यालय पर परिजनों के साथ धरने पर बैठा है। उसने नगर आयुक्त और जिलाधिकारी को पत्र देकर अपने गलती की माफी मांगते हुए फिर से नौकरी पर रखने की गुहार लगा रहा है।
आरिफ का कहना है कि वह नगर निगम के पथ प्रकाश अनुभाग में 2002 से लैंप लाइटर व स्विच मैन के पद पर कार्यरत था। बीमारी के चलते वह 23 अगस्त 2021 से चार सितंबर 2021 तक अनुपस्थित था, जिसके चलते रजिस्टर पर हस्ताक्षर नहीं कर पाया। इसके चलते उसे अनुपस्थित दिखाकर नौकरी से निकाल दिया गया।
उन्होंने अपनी मजबूरी बताकर गलती की माफी मांगते हुए दोबारा नौकरी पर रखने की गुहार लगाई है। कहा कि वह भरोसा दिलाता है कि भविष्य में ऐसी गलती नहीं करेगा। दोनों अधिकारियों से नौकरी पर रखने की मांग को लेकर परिवार के साथ धरने पर बैठा है। उसने कहा कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो वह भूख हड़ताल करने के लिए विवश होगा। वहीं नगर निगम के अपर नगर आयुक्त का कहना है कार्य में कई बार लापरवाही और अनुशासनहीनता के चलते आरिफ पर कारवाई हुई है।
ये भी पढ़ें : अमृत विचार की खबर का असर : सिटीजन चार्टर की शिकायतों के लिए बना नया ट्विटर हैंडल