रणवीर सिंह ने जयेशभाई जोरदार का पोस्टर सोशल मीडिया पर किया शेयर, फैंस का आया रिएक्शन

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने अपनी आने वाली फिल्म जयेशभाई जोरदार का नया पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। एक्टर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म जयेशभाई जोरदार को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में रणवीर गुजराती शाख्स का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे, जो समाज की पितृसत्तात्मक सोच और कुरितियों का पुरजोर …
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने अपनी आने वाली फिल्म जयेशभाई जोरदार का नया पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। एक्टर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म जयेशभाई जोरदार को लेकर चर्चा में हैं।
फिल्म में रणवीर गुजराती शाख्स का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे, जो समाज की पितृसत्तात्मक सोच और कुरितियों का पुरजोर विरोध करते हुए दिखाई देंगे।
एक्टर ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म का नया मजेदार पोस्टर साझा किया है, जिसमें वह जयेशभाई के लुक में दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो में देखा जा सकता है कि रणवीर जयेशभाई के किरदार में आर्श्चयचकित दिख रहे हैं, जबकि तस्वीर में उनके हाथ में एक न्यू बॉर्न बेबी की आर्टिफिशियल तस्वीर दिख रही हैं।
रणवीर द्वारा शेयर इस न्यू तस्वीर पर जयेशभाई को लड़का होगा या लड़की भी लिखा हुआ नजर आ रहा है। इसमें शालिनी पांडेय, बोमन ईरानी और रत्ना पाठक शाह भी अहम किरदार में दिखाई देंगी।
दिव्यांग टक्कर के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण यशराज फिल्म्स के बैनर तले किया गया है। फिल्म 13 मई, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।