बरेली: सांई मंदिर में मारपीट मामले में सपा नेता समर्थ मिश्रा पर रिपोर्ट, जांच में जुटी पुलिस
बरेली, अमृत विचार। सपा के लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव समर्थ मिश्रा ने रविवार को शाहमतगंज के सांई मंदिर में दो युवकों के साथ मारपीट की थी। किसी तरह से दोनों युवकों ने अपनी जान बचाई। जिसकी वजह से पूरे मंदिर परिसर में भगदड़ मच गई। मामले में पीड़ित युवकों की ओर से बारादरी थाने …
बरेली, अमृत विचार। सपा के लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव समर्थ मिश्रा ने रविवार को शाहमतगंज के सांई मंदिर में दो युवकों के साथ मारपीट की थी। किसी तरह से दोनों युवकों ने अपनी जान बचाई। जिसकी वजह से पूरे मंदिर परिसर में भगदड़ मच गई। मामले में पीड़ित युवकों की ओर से बारादरी थाने में तहरीर दी गई। जिसके आधार पर सर्मथ मिश्रा समेत कुछ अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अब पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
पहले एक व्यक्ति से हुई टक्कर, बाद में समर्थ ने पीटा
दरअसल, थाना बारादरी में जितेंद्र कुमार नाम के एक व्यक्ति ने बारादरी थाना में तहरीर दी। जिसमें उन्होंने कहा कि रविवार दोपहर को शाहमतगंज के सांई मंदिर के आस-पास से अपनी स्कूटी से भाई के साथ जा रहे थे। इसी बीच एक मोटरसाइकिल सवार दूसरे युवक से उनकी टक्कर हो गई। जिसकी वजह दो दोनों भाईयों और मोटर साइकिल सवार युवक के बीच झगड़ा हो गया। साथ ही मारपीट भी हो गई। मामला शांत होने के बाद जितेंद्र अपने भाई के साथ सांई मंदिर पहुंच गए।
मगर कुछ ही देर में वहां पर आकर सपा नेता समर्थ मिश्रा ने दोनों के साथ मारपीट शुरू कर दी। जिसकी वजह से मंदिर परिसर में भगदड़ मच गई। वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह से उन्हें बचाया। जिसके बाद पीड़ित पक्ष की ओर से बारादरी थाने में तहरीर दी गई। जिसके आधार पर समर्थ मिश्रा समेत उसके दोस्तों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस बोली- सीसीटीवी फुटेज है और रिपोर्ट भी जल्द होगी कार्रवाई
मामले में एसपी सिटी रवींद्र कुमार का कहना है कि जितेंद्र की तहरीर पर बारादरी थाना में समर्थ मिश्रा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। चूकिं दोनों पक्षों के हंगामे और मारपीट के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के पास है। इसलिए जल्द से जल्द आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।