भाजपा के सबसे पुराने कार्यकर्ता और पूर्व विधायक भुलई भाई का निधन, 111 साल की उम्र में ली अन्तिम सांस

भाजपा के सबसे पुराने कार्यकर्ता और पूर्व विधायक भुलई भाई का निधन, 111 साल की उम्र में ली अन्तिम सांस

कुशीनगर, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में जनसंघ के जमाने से भाजपा से जुड़े श्रीनारायण उर्फ भुलई भाई ने गुरुवार शाम अपने पैतृक आवास पर अंतिम सांस ली। वह 111 वर्ष के थे और लम्बे समय से वृद्धावस्था जनित बीमारी से पीड़ित चल रहे थे। भुलई भाई के निधन पर भारतीय जनता पार्टी के मंत्री सहित कई नेताओं ने दुख व्यक्त किया। 

भुलई भाई, जनसंघ पार्टी से 1974 में नेबुआ नौरंगिया विधानसभा क्षेत्र से पहली बार विधायक बने। भुलई भाई पंडित दीनदयाल जी के प्रेरणा से सरकारी नौकरी छोड़कर जनसंघ से जुड़े थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना काल में अचानक उन्हें फोन लगाकर उनका हाल चाला जाना था। इसके बाद लखनऊ में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक करने पहुंचे केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भुलई भाई को बुलाकर मुलाकात की थी। बाद में कुशीनगर पहुंचे प्रधानमंत्री ने एयरपोर्ट पर बुलाकर उनसे मुलाकात भी की थी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भुलई भाई के साथ सहभोज किया था। भुलई भाई नेबुआ नौरंगिया से जनसंघ पार्टी से 1974-1977 और 1977-1980 तक लगातार दो बार विधायक के रूप में चुने गए थे। इसके अलावा इमरजेंसी के दौरान वह कई महीनों तक जेल में भी रहें। मगार गांव के पूर्व प्रधान और भुलई भाई के पौत्र अनूप ने बताया कि भुलई भाई बेसिक शिक्षा अधिकारी की नौकरी छोड़ कर राजनीति में आए थे। उनके परिवार में दो पुत्र हैं। उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को गांव के कोटिया घाट पर सुबह 11 बजे किया गया। 

यह भी पढ़ें: हरदोई: नशा करने वालों से बचाओं...कहां तक घरों में बंद रहें साहब