Delhi Violence: क्राइम ब्रांच करेगी जहांगीरपुरी हिंसा की जांच, डीसीपी की निगरानी में बनाई गई टीम

Delhi Violence: क्राइम ब्रांच करेगी जहांगीरपुरी हिंसा की जांच, डीसीपी की निगरानी में बनाई गई टीम

नई दिल्ली। दिल्ली में हनुमान जयंती के मौके पर हुई हिंसा के बाद राजधानी दिल्ली में हालात अभी भी तनावपूर्ण हैं। पुलिस इस हिंसा की शुरुआत और पथराव में शामिल लोगों की तलाश कर रही है। वहीं अब दिल्ली के जहांगीरपुरी समेत देश के कई शहरों में रामनवमी और हनुमान जयंती पर हुई हिंसा की जांच NIA …

नई दिल्ली। दिल्ली में हनुमान जयंती के मौके पर हुई हिंसा के बाद राजधानी दिल्ली में हालात अभी भी तनावपूर्ण हैं। पुलिस इस हिंसा की शुरुआत और पथराव में शामिल लोगों की तलाश कर रही है। वहीं अब दिल्ली के जहांगीरपुरी समेत देश के कई शहरों में रामनवमी और हनुमान जयंती पर हुई हिंसा की जांच NIA से करवाने की मांग की गई है। वकील विनीत जिंदल ने इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। याचिकाकर्ता ने कहा है कि कई राज्यों में हुई ऐसी घटनाएं सिर्फ संयोग नहीं हो सकतीं। इनके तार आपस मे जुड़े हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सभी मामलों की साझा जांच NIA से करवाने की जरूरत है।

बता दें जहांगीरपुरी उपद्रव मामले की जांच औपचारिक तौर पर क्राइम ब्रांच के हवाले की गई है। मामले की जांच के लिए 1 डीसीपी की देखरेख में 5 एसीपी, 10 इंस्पेक्टरों की टीम बनाई गई है। टीम के सभी अधिकारियों को अलग अलग काम सौंपा गया है। कुल 14 कोणों को ध्यान में रखते हुए क्राइम ब्रांच जांच करेगी।

इसे भी पढ़ें-

पीएम मोदी ने पद्मश्री विजेता ओड़िया संगीतकार प्रफुल्ल कार के निधन पर जताया शोक