निर्माणकार्यों में गुणवत्ता एवं समय सीमा का खास ध्यान रखें अधिकारी : सीएम योगी

निर्माणकार्यों में गुणवत्ता एवं समय सीमा का खास ध्यान रखें अधिकारी : सीएम योगी

गोरखपुर। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में सरकारी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता एवं समयसीमा का विशेष ध्यान देने के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यदि निर्माण कार्य समय से पूरे होंगे तो परियोजना की लागत नहीं बढ़ने से सरकारी व्यय का अनावश्यक भार नहीं बढ़ेगा। उन्होंने आयुक्त सभागार में आयोजित मण्डलीय …

गोरखपुर। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में सरकारी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता एवं समयसीमा का विशेष ध्यान देने के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यदि निर्माण कार्य समय से पूरे होंगे तो परियोजना की लागत नहीं बढ़ने से सरकारी व्यय का अनावश्यक भार नहीं बढ़ेगा।

उन्होंने आयुक्त सभागार में आयोजित मण्डलीय विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक में कहा कि यदि कार्य समय से पूर्ण न हों तो सम्बंधित अधिकारी की जबाबदेही तय की जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक परियोजना हेतु एक नोडल अधिकारी अवश्य नामित किये जाये। इसके अतिरिक्त उन्होंने निर्देशित किया कि बाढ़ बचाव से सम्बंधित सभी तैयारियां समय से पूर्व ही पूर्ण कर ली जाये।

निगरानी सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए

उन्होंने संवेदशील बंधों का मरम्मत कार्य बरसात से पहले कराने का निर्देश देते हुए कहा कि ऐसा करने से महानगर में जल जमाव की स्थिति नहीं उत्पन्न नहीं होगी। इन कामों की निगरानी सुनिश्चित कराने के भी मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये।

इस दौरान उन्होंने गोरखपुर जनपद के गायत्रीनगर निवासी कलावती देवी के पुत्र की विद्युत दुर्घटना में एवं उर्मिला देवी के पति के असामयिक निधन पर मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से दो-दो लाख रुपये के चेक प्रदान किये।

मुख्यमंत्री ने जनपदवार विकास कार्यक्रमों, कानून व्यवस्था एवं 10 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों से बेहतर संवाद स्थापित करते हुए माह में कम से कम एक बार उनके साथ बैठक किया जाये।

सीएम योगी ने कहा कि यह भी सुनिश्चित हो कि जनप्रतिनिधियों के फोन पर जनता जब कॉल करे तो फोन रिसीव हों और जनता को माकूल मदद भी दी जाये।

पढ़ें-गोरखपुर: सीएम ने मण्डलीय समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को दी नसीहत, कहा- अपराधियों से शक्ति से निपटा जाये

ताजा समाचार

दिल्ली में भाजपा सरकार बनने से राम राज्य की शुरुआत हुई: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता
Kanpur: निर्माण कार्य रोकने पर दो पक्षों में जमकर बवाल, पथराव के साथ हुई मारपीट, 39 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
बाराबंकी: बाबू केडी सिंह संग्रहालय के लिए पांच करोड़ जारी, खेल प्रेमियों में दौड़ी खुशी की लहर    
दुधवा में मिला अत्यंत दुर्लभ प्रजाति का लंबी नथनी वाला बेल सांप, वन अधिकारियों ने भारतीय वन्यजीव संरक्षण के लिए बताया महत्वपूर्ण खोज
उन्नाव में किसान का अधजला शव मिलने से सनसनी: गर्दन में मिला रस्सी का फंदा, हत्या या आत्महत्या में उलझी गुत्थी
Eid Ul Fitr 2025 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ईद की दी बधाई, बोले- अमन-चैन और सौहार्द का संदेश देता है ये त्योहार